Ishita Dutta: एक्ट्रेस इशिता दत्ता की प्रेग्नेंसी की खबर सुन कुछ ऐसा था घरवालों का रिएक्शन, देखें खूबसूरत वीडियो
Ishita Dutta Pregnancy: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस इशिता दत्ता के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। जी हां!! कपल के जीवन में एक नन्हें मेहमान की एंट्री होने जा रही है, कुछ दिन पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज का ऐलान किया था।;
Ishita Dutta Pregnancy: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस इशिता दत्ता के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। जी हां!! कपल के जीवन में एक नन्हें मेहमान की एंट्री होने जा रही है, कुछ दिन पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज का ऐलान किया था।
इशिता की प्रेग्नेंसी सुन कुछ ऐसा था घरवालों का रिएक्शन
एक्ट्रेस इशिता दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पल-पल की अपडेट अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं। कुछ देर पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इशिता ने घरवालों के उस रिएक्शन को कैद किया किया है जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की बात घरवालों और अपने दोस्तों को बताई थी।
वीडियो की शुरुआत वत्सल सेठ से होती है जब इशिता उन्हें प्रेग्नेंसी किट दिखाती हैं तो वह शॉक हो जाते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है। इसके बाद वीडियो में इशिता के मॉम डैड, सास ससुर और दोस्तों का भी रिएक्शन देखने को मिल रहा है, जहां किसी की आंखों से खुशी के आंसू निकल जा रहें हैं वो वहीं कोई खुशी से उछल पड़ा है।
देखें पूरा वीडियो -
इशिता बेबी बंप फ्लांट करते हुए शेयर कर रहीं हैं तस्वीरें
इशिता दत्ता सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर रहीं हैं। बेबी बंप फ्लांट करते हुए और चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो लिए हुए इशिता की ये तस्वीरें फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रहीं हैं।
शादी के 6 साल बाद कपल के घर आने वाली हैं खुशियां
बता दें कि इशिता दत्ता और वत्सल सेठ शादी के लगभग 6 साल बाद माता पिता बनने जा रहें हैं। ऐसे में इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं साथ ही इशिता और वत्सल के परिवार वाले भी बेहद खुश हैं, अब तो बेसब्री से सभी नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहें हैं।
इशिता दत्ता-वत्सल सेठ लव स्टोरी
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इसके बारे में आपको बताएं तो इनकी पहली मुलाकात टेलीविजन शो ‘रिश्तों का सौदागर- बाजीगर’ का सेट पर हुई थी। सेट पर ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे और कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने 2017 में प्राइवेट तरीके से शादी रचा ली थी।
इशिता दत्ता वर्कफ्रंट
इशिता दत्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म "दृश्यम 2" में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। वहीं इशिता "दृश्यम" में भी काम कर चुकी हैं।