दबंग को साइन करना मेरे लिए नुकसानदायक था, आखिर क्यों कहा इस एक्ट्रेस ने
बॉलीवुड में साल 2007 में फिल्म खोया खोया चांद से अपने करियर की शुरुआत करने वाली माही गिल अपना 44वां बर्थडे माना रही हैं। माही को अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी से एक नई पहचान मिली।;
मुंबई: बॉलीवुड में साल 2007 में फिल्म खोया खोया चांद से अपने करियर की शुरुआत करने वाली माही गिल अपना 44वां बर्थडे माना रही हैं। माही को अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी से एक नई पहचान मिली। उनका जन्म 19 दिसंबर, 1975 को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके पेरेंट्स ने उन्हें करियर को लेकर फुल सपोर्ट किया। माही ने सिर्फ 17 साल की उम्र में शादी कर ली थी। लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी। इसी साल जुलाई में माही ने बताया था कि वो एक लिव इन रिलेशनशिप में हैं और उनकी एक बेटी भी है और वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट भी हैं।
ये भी देखें:CAA: नागरिकता कानून के खिलाफ आज लेफ्ट पार्टियों का भारत बंद
माही ने कहा था कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है, और वो रिलेशनशिप में हैं। माही गिल ने अपनी बेटी को लेकर कहा, 'मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं एक बेटी की मां हूं। इस साल अगस्त में मेरी बेटी तीन साल की हो गई। हालांकि, मैंने अभी तक शादी नहीं की है। जब मैं चाहूंगी शादी कर लूंगी। मुझे शादी की क्या जरूरत है? यह सब सोच और समय पर निर्भर करता है। परिवार और बच्चे शादी के बिना भी हो सकते हैं। बिना शादी के बच्चे होने में कोई दिक्कत नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई दिक्कत है, शादी खूबसूरत चीज है। लेकिन करनी है या नहीं, यह पर्सनल चॉयस है।
कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं माही
फिल्म देव डी में अपने काम से वे काफी चर्चा में आई थीं। इस फिल्म की वजह से दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था। लेकिन सलमान खान की एक फिल्म में काम करने को लेकर वे आज भी अफसोस करती हैं। एक इंटरव्यू में माही ने कहा था- 'देव डी के बाद मुझे बहुत प्यार और अवॉर्ड मिले। लोग मुझे फिल्मों के लिए साइन करना चाहते थे, लेकिन मैंने दबंग साइन की और इससे मुझे नुकसान पहुंचा। प्रोड्यूसर्स ने मुझे छोटे रोल ऑफर करने शुरू कर दिए थे। मुझे बहुत बुरा लगा और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मुझे भाग्य पर बहुत विश्वास है। मुझे लगता है कि मेरा साथ ऐसा होना लिखा था। मुझे यह रोल करने का अफसोस था, लेकिन अब नहीं है।'
ये भी देखें:ठंड के कारण उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल आज से 2 दिन तक बंद रखने का आदेश
माही ने बताया कि वो 'दबंग 2' नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अरबाज खान ने कहा कि सीक्वल में भी उनकी जरूरत है। आपको बता दें कि माही फिल्म में अरबाज खान की पत्नी बनी थी। उन्होंने बताया कि उन्हें 'दबंग 3' के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। फिल्म दबंग 3 जल्द ही रिलीज होने जा रही है। वहीं माही की बात करें तो वे अपनी वेबसीरीज और कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।