जैकलीन फर्नांडीज ने की YOLO फाउंडेशन की शुरुआत, खिला रहीं गरीबों को खाना

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने भी देश के हालात को देखते हुए लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं ।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Monika
Update: 2021-05-07 03:59 GMT

जैकलीन फर्नांडीज (फोटो: सोशल मीडिया) 

मुंबई: कोरोना वायरस संक्रमण ( coronavirus ) तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन (lockdown) का ऐलान कर दिया गया । लॉकडाउन के चलते कई लोगों का काम रुक गया तो कई लोगों के पास पेट भरने के लिए पैसे नहीं, ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स और कई संगठन मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं । वहीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने भी देश के हालात को देखते हुए लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं ।

जैकलीन ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक फाउंडेशन YOLO (यू ओनली लाइव वन्स) लॉन्च किया है । इसकी जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी । सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडीज की फोटो चर्चा का विष बन रही है ।

जैकलीन कई NGO के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रही हैं । रोटी बैंक एनजीओ के साथ मिलकर उन्होंने 1 लाख लोगों के खाने की व्यवस्था की थी । साथ ही फेनलाइन फाउंडेशन के साथ मिलकर जानवरों के खाने और स्वस्थ रहने की भी व्यवस्था की। इतना ही नहीं जैकलीन ने फ्रंट लाइन वर्कर्स की पूरी सेफ्टी के लिए मास्क और सैनिटाइज़र भी उपलब्ध कराएंगी ।

मुश्किल समय में लोगों के लिए काम करने का मौका

जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि हमे एक ही जीवन मिला है , हम लोगों की मदद करके बहुत कुछ बदल सकते हैं । मुझे येलो फाउंडेशन की घोषणा करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है । इस मुश्किल समय में कई लोगों की मदद करने के लिए काम करने का मौका मिल रहा है। हम हर तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ।

आपको बता दें, इस नेक काम में जहां सोनू सूद ने लोगों की मदद के लये हाथ बढ़ाया वहीं जैकलीन फर्नांडीज भी लोगों की मदद कर रही हैं । इन दो सेलेब्स के साथ सलमान खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट जैसे कई स्टार्स हर मुमकिन कोशिश लोगों की मदद कर रहे हैं ।

Tags:    

Similar News