Zohra Jabeen Song : सलमान खान रश्मिका मंदाना की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री सिंकदर का पहला गाना रिलीज
Sikandar Movie Zohra Jabeen Song: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का पहला गाना जोहरा जबीन हुआ रिलीज;
Salman Khan Sikandar Movie Song Zohra Jabeen Out (Image Credit- Social Media)
Sikandar Movie Zohra Jabeen Song Out: सलमान खान की फिल्म सिंकदर की जैसे-जैसे रिलीज डेट पास आती जा रही है। वैसे-वैसे फिल्म के मेकर्स दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। महाशिवरात्रि के एक दिन बाद फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा टीजर जारी किया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। तो वहीं फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज हो रही है। जिसकी वजह से फिल्म के मेकर्स फिल्म का पहला गाना जोकि ईद पर फिल्माया गया है जिसका नाम जोहरा जबीन (Zohra Jabeen Song) है आज रिलीज कर दिया गया है।
सलमान खान सिंकदर मूवी का गाना जोहरा जबीन रिव्यू ( Salman Khan Sikandar Movie Song Zohra Jabeen Review)-
सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) सिंकदर मूवी का पहला गाना जोहरा जबीन (Zohra Jabeen Song) के साथ ईद का जादू लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का गाना अभी-अभी रिलीज हुआ है और प्रशंसकों को उनकी केमिस्ट्री पहले से ही पसंद आ रही है। मैचिंग ब्लैक और सिल्वर आउटफिट पहने यह जोड़ी एक भव्य उत्सव के लिए एकदम सही मूड बनाती है।
ये एक डांस मूव्स पर आधारित गाना है। जिसकी रचना प्रीतम द्वारा की गई हैं तो वहीं फराह खान ने इसे कोरियोग्राफ किया है। नक्श अजीज और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है। जबकि समीर और दानिश सबरी ने ने गीत लिखे हैं। फिल्म का ये गाना चार्टबस्टर होने की उम्मीद है।
सिंकदर मूवी के बारे में (About Sikandar Movie)-
एआर मुरूगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और एक दिलचस्प कहानी है। इसमें सत्यराज, काजल अग्रवाला, प्रतीक बब्बर और अंजिनी धवन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 ईद के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म (Sikandar) के टीजर और गाने के बाद अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद है कि जल्द ही मेकर्स फिल्म के ट्रेलर को जारी कर सकते हैं।