Jaya Bachchan Video: जया बच्चन ने पैप्स के सामने कर दी ऐसी हरकत वीडियो देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल
Jaya Bachchan Viral Video: जया बच्चन अदार जैन की मेंहदी सेरेमनी में गई हुई थी, जहाँ से जया बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है;
Jaya Bachchan Video Viral (Image Credit- Social Media)
Jaya Bachchan Video: जया बच्चन जो कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ ही राजनेता भी हैं। जया बच्चन अक्सर अपने एंग्री नेचर की वजह से सोशल मीडिया में सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। लेकिन कल जया बच्चन (Jaya Bachchan) अदार जैन के मेंहदी फंक्शन के दौरान एक अलग ही अंदाज में नजर आई है। जिसका वीडियो देख नेटिजन्स उन्हे ट्रोल कर रहे हैं।
जया बच्चन का वीडियो देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल (Jaya Bachchan Trolled By Netizens After Video Viral)-
जया बच्चन जब भी मीडिया के सामने आती है। हमेशा ही वो गुस्से में नजर आती हैं। जिसकी वजह से वो नेटिजन्स के निशाने पर रहती हैं। तो वहीं इस समय सोशल मीडिया पर जया बच्चन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन (Jaya Bachchan) पैपराजी के सामने इस बार एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है।
बता दे कि जया बच्चन कपूर खानदान की बेटी रीमा जैन के छोटे बेटे अदार खान की शादी होने जा रही है। तो वहीं शादी का फंक्शन शुरू हो चुका है कल अदार जैन और अलेखा का मेंहदी फंक्शन था। जहाँ बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स शामिल हुए थे। बच्चन परिवार की तरफ से जया बच्चन अदार जैन और अलेखा की मेंहदी समारोह में शामिल हुई थी। जया बच्चन ने मल्टी कलर का ड्रेस कैरी किया हुआ था। जिसमें वो बहुत-ही खूबसूरत लग रही थी। जब वो मीडिया के सामने आई तो उन्होंने हर बार की तरह इस बार मीडिया में पोज नहीं दिया। लेकिन मीडिया के सामने स्माइल किया, जब मीडिया ने जया बच्चन से पूछा की वो कैसी है। तब जया बच्चन ने कहा कि सब आपकी कृपा है।
जया बच्चन का ये रूप देखकर नेटिजन्स उनको ट्रोलर करने लगे बोलने लगे की आज सूरज कहाँ से निकला है। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि- आईए ना अपने असली रूप में, तो वहीं जया बच्चन के इस अंदाज की कई नेटिजन्स ने तारीफ भी किया है।