Kangana Ranaut Chandramukhi 2: चंद्रमुखी के सेट पर वापस लौटी कंगना रनौत, देखें उनकी शानदार झलक
Kangana Ranaut Chandramukhi 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद ही बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनीं रहती हैं।;
Kangana Ranaut Chandramukhi 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद ही बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनीं रहती हैं। कंगना खासतौर पर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। वहीं वह फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर भी निशाना साधने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटती।
पंगा क्वीन ट्विटर पर वापसी कर चुकी हैं और आए दिन कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट्स करती हैं, जिसकी वजह से उनकी जमकर चर्चा होती है. फिलहाल अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक नया अपडेट साझा किया है, जो यकीनन उनके फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगा.
चंद्रमुखी 2 के सेट से कंगना ने शेयर की अपनी तस्वीर
कंगना रनौत के पास इन समय कई प्रोजेक्ट्स हैं और अब उन्होंने अपनी फिल्म चंद्रमुखी 2 को लेकर नया अपडेट दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में चंद्रमुखी 2 के सेट से एक फोटो शेयर की और बताया कि वह फिल्म के सेट पर वापसी कर चुकी हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस मेकअप रूम में तैयार होती दिख रहीं हैं। वहीं फोटो में उनकी मेकअप टीम भी दिख रही है जो उन्हें चंद्रमुखी का लुक देते दिख रही है।
पिछले साल किया था फिल्म चंद्रमुखी 2 का ऐलान
बताते चलें कि कंगना ने पिछले साल ही इस फिल्म का ऐलान किया था। कंगना के साथ इस फिल्म में राघव लॉरेंस भी हैं। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई रजनीकांत की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। खबरों की मानें तो कंगना इस फिल्म में एक डांसर के रोल में दिखेंगी।
कंगना वर्कफ्रंट
चंद्रमुखी के अलावा कंगना अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। ये एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म है, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इमरजेंसी को वो प्रोड्यूस तो कर ही रहीं हैं साथ ही इसका डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है। इसके साथ ही उनके पास 'मणिकर्णिका रिटर्न्स', 'द इंकार्नेशन: सीता' और तेजस जैसी फिल्में हैं। वहीं वह "टीकू वेड्स शेरू" फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।