Pawan Singh की दो नहीं हो चुकी हैं तीन शादियाँ, अब करेंगे चाँदनी सिंह से चौथी शादी देखें वीडियो
Pawan Singh Marriage: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पहले ही तीन शादियाँ कर चुके हैं, तो वहीं अब चाँदनी सिंह के साथ उनकी चौथी शादी की खबरें आई सामने;
Pawan Singh Marriage: पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्ते खराब चल रहे हैं। ये खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो वहीं हालहि में पवन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर उनकी माँ के साथ एक्ट्रेस चाँदनी सिंह की नजदीकियों ने और पवन सिंह माँ द्वारा ज्योति सिंह के बारे में दिए गए बयानों की वजह से कहीं ना कहीं Pawan Singh और Chandani Singh के शादी की खबरें इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में लगातार छाई हुई हैं। तो वहीं इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि पवन सिंह की पहले तीन शादियाँ हो चुकी हैं, अब चाँदनी सिंह के साथ उनकी ये चौथी शादी हो सकती है।
पवन सिंह की हो चुकी हैं पहले ही तीन शादियाँ वीडियो आया सामने (Pawan Singh Already Had Three Marriage)-
पवन सिंह इन दिनों ना केवल भोजपुरी सिनेमा में ही अपितु बॉलीवुड में भी अपने संगीत के माध्यम से दर्शकों के दिलों पर छाए हुए हैं। तो वहीं अचानक से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का ऑडियो वायरल होने के बाद उनकी तीसरी शादी के चर्चे तेज हो गई थी। ऐसा कहा जा रहा था कि Pawan Singh जनवरी में तीसरी शादी कर सकते हैं। तो वहीं इन सबके बीच एक शख्स द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि पवन सिंह पहले ही तीन शादियाँ कर चुके हैं। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
तो वहीं पवन सिंह के साथ शादी की खबरें आने के बाद चाँदनी सिंह ने इन सब खबरों को मनगढ़त बताया है। अपने आधिकारिक प्रवक्ता के जरिए जारी बयान के अनुसार चांदनी सिंह ने किसी यूट्यूब चैनल संचालक ने इस बारे में न तो संपर्क किया और न ही ऐसी कोई जानकारी उनकी तरफ से किसी यूट्यब चैनल को दी गई है। पवन सिंह और चाँदनी के शादी की खबर पूरी तरह से गलत है। इसपर साइबर क्राइम की भी मद्द ली जा सकती है।