Kangana Ranaut : कंगना रनौत की हुई किरकिरी, नहीं मिला राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण
Kangana Ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को अक्सर बीजेपी के पक्ष में बातें करते हुए देखा जाता है। अब राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है जिसके लिए उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया है।
Kangana Ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की गिनती इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अदाकाराओं में होती है। उन्हें हमेशा अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में बने हुए देखा जाता है। बात चाहे बॉलीवुड के किसी कलाकार की हो, वहां चलने वाले नेपोटिज्म की या फिर राजनीति से जुड़े किसी मुद्दे या फिर सनातन और हिंदू धर्म की। सब पर कंगना को खुलकर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है। कुछ दिनों पहले जब महिला आरक्षण बिल पर पारित हुआ था उसे समय भी उन्हें संसद में देखा गया था।
इस वक्त देश में सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या में बना रहे राम मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा की हो रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। देश भर से दिग्गज हस्तियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है। लगभग 3000 वीवीआईपी समेत 7000 मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में कहीं भी कंगना का नाम शामिल नहीं है।
ये सितारे होंगे शामिल
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जिन मेहमानों को आमंत्रित किया है उनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहले ही न्योता दिया जा चुका है। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी, विराट कोहली समेत 7000 लोगों को यह न्योता दिया गया है। इतना ही नहीं सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और देवी सीता के किरदार में नजर आए दीपिका चिखलिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। हालांकि इस लिस्ट में कहीं पर भी कंगना का नाम नहीं है।
कंगना को नहीं मिला न्योता
सभी जानते हैं कि कंगना सरकार के सपोर्ट में अक्सर बयान बाजी करती हुई नजर आती हैं। उन्हें अयोध्या जाकर रामलाल के दर्शन करते हुए भी देखा जा चुका है। अब बीजेपी के गुणगान करने वाली इस अभिनेत्री को उद्घाटन का न्योता क्यों नहीं दिया गया है यह थोड़ी हैरान कर देने वाली बात है। बता दें कि 1992 में मारे गए कार सेवकों के परिवारों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, रतन टाटा, गौतम अडानी, योग गुरु रामदेव जैसी हस्तियां भी यहां पर शामिल होंगी।
पीएम करेंगे प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी 2023 को राम मंदिर का उद्घाटन समारोह रखा गया है। इस दिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से उद्घाटन करेंगे। सुबह 11:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा जो लगभग 3 घंटे तक चलेगा। दशकों से देशवासी इस पल को देखने का इंतजार कर रहे थे जो अब करीब आ चुका है। सभी जल्द से जल्द रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने का इंतजार कर रहे हैं।