Kangana Ranaut ने हनुमान गढ़ी मंदिर में लगाई झाड़ू, अयोध्या राम मंदिर के लिए कहा- 'सचमें देवलोक...'

Kangana Ranaut: इन दिनों कंगना रनौत अयोध्या में है, जहां से उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। आइए आपको दिखाते हैं।;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2024-01-21 14:20 IST

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अयोध्या पहुंच गई हैं। अयोध्या पहुंचकर कंगना रनौत ने मीडिया से बात की थी और ये कंफर्म किया था 22 जनवरी को वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वक्त मौजूद रहेंगी। कंगना ने मीडिया को बताया था कि यह उनके पहले के जन्मों के पुण्य हैं, जो अब उन्हें अयोध्या में आने का मौका मिला है। वहीं, अब कंगना का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि राम मंदिर को कितनी खूबसूरती से सजाया गया है।

कंगना रनौत ने मंदिर में की साफ-सफाई

कंगना रनौत का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें कंगना मीडिया से बात करते हुए बता रही हैं कि उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर में सफाई भी की। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कंगना के इस प्रयास की हर कोई तारीफ भी कर रहा है। वीडियो में कंगना बताती दिख रही हैं कि अयोध्या राम मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। कंगना कहती हैं- ''आप सभी लोग यहां पर हैं देख सकते हैं कि पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज रही है। हर जगह को फूलों से सजाया जा रहा है। हर जगह यज्ञ हो रहे हैं। कई हजार पंडित यज्ञ कर रहे हैं।''


कंगना ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब

दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना से पूछा जाता है कि कई राजनेता और सेलेब्स इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं। राहुल गांधी भी नहीं आ रहे हैं, तो इस पर आपका क्या कहना है? इस पर कंगना राहुल गांधी को करारा जवाब देते हुए कहती हैं- ''अगर उनकी (राहुल गांधी) बस की होती, तो राम कब के आ चुके होते, लेकिन राम अब आ रहे हैं और इसका भी एक कारण है। लेकिन यह वक्त हम सभी के लिए राममय होने का है। जिनको नहीं आना वो ना आए। वो कहते हैं ना शादी में कई चाची-चाचा नाराज रहते हैं, तो वो हैं ये।''


'सौभाग्य की बात आने का मौका मिला' - कंगना रनौत

इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा था- 'मैं अपनी खुशी जाहिर ही नहीं कर सकती। मैं तो बहुत राम भक्त रही हूं। रामायण की भक्त रही हूं और हमारी खुशी की कोई सीमा नहीं है। हमारे पिछले जन्मों के अच्छे कर्म होंगे जो ये दिन देखने को मिल रहा है। यह सौभाग्य की बात है। इसमें ये नहीं कह सकते कि किसी व्यक्ति विशेष की भावना रही है। समस्त भारत की भावना है।'

इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनौत

खैर, कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज 'तेजस' थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप हो गई थी। वहीं कंगना की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी है' जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं। इसके अलावा उनके पास पैन इंडिया साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसमें उनके साथ आर माधवन हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News