Kangana Ranaut Troll: कंगना की एक गलती पड़ी उन पर भारी, अब जमकर हो रही हैं ट्रोल

Kangana Ranaut Troll: कंगना रनौत हाल ही में दिल्ली के लव कुश रामलीला में रावण दहन करने पहुंची थीं, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस से एक भारी गलती हो गई जिस कारण अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-10-25 10:45 IST

Kangana Ranaut Troll (Image Credit: Social Media)

Kangana Ranaut Troll: इन दिनों कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' को लेकर काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच हाल ही में कंगना ने दिल्ली के प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में रावण दहन किया। कंगना 50 साल के इतिहास में रावण का दहन करने वाली पहली महिला बन गई हैं। हालांकि, इस दौरान कंगना से एक बहुत बड़ी गलती हो गई, जिसके लिए अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

रावण दहन के वक्त हुई कंगना से गलती

दरअसल, हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुए लव कुश रामलीला में रावण का दहन करने के लिए कंगना रनौत को न्यौता भेजा गया था। रावण का वध करते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कंगना बाण चलाती नजर आ रही हैं, लेकिन इस दौरान उनके तीन निशाने चूक जाते हैं। वीडियो में कंगना जय श्रीराम का नारा लगाती हुई बाण पकड़ती नजर आ रही हैं। वे तीन बार तीर फेंकने की कोशिश करती हैं, लेकिन तीनों बार एक्ट्रेस की कोशिश बेकार जाती है, जिसके बाद कमेटी का एक सदस्य उन्हें तीर चलाने में मदद करता है और रावण का दहन करता है।

वीडियो देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स कंगना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-'बाण चले ना चले पर नवाबी न घटे।' तो किसी ने लिखा- "रील लाइफ कंगना वर्सेस रियल लाइफ कंगना....ये दावा करती हैं कि ये टॉम क्रूज से अच्छा स्टंट करती हैं। हाहाहा...एक भी निशाना नहीं लगा। वैसे भी सच ही झूठ को मार सकता है।" तो किसी ने लिखा- ''बस बोलना आता है...करना कुछ नहीं आता।'' किसी ने कमेंट किया- ''तुमसे नहीं होगा छोड़ दो।''






कब रिलीज होगी कंगना की फिल्म 'तेजस'?

बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में कंगना और वरुण मित्रा रोमांस करते नजर आएंगे। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कंगना रनौत पायलट तेजस गिल के किरदार में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी की वायु सेना पायलट तेजस गिल की असाधारण जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है।

Full View


Tags:    

Similar News