Koffee With Karan Season 7: रणवीर सिंह ने कहा उर्फी जावेद को फैशन आइकॉन, फैंस ने ऐसे किया रियेक्ट
Koffee With Karan Season 7: कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दोनों ने कुछ दिलचस्प खुलासे किए। आइये जानते हैं दोनों ने क्या क्या बातें की शो के दौरान।;
Koffee With Karan Season 7: करण जौहर का शो कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड का प्रीमियर 7 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर हुआ। इस दौरान शो पर बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहले मेहमान के तौर पर आये थे। शो के पहले एपिसोड में रणवीर और आलिया दोनों ने कुछ दिलचस्प खुलासे किए। जिसने बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के चर्चे तेज़ कर दिए। आइये जानते हैं दोनों ने क्या क्या बातें की शो के दौरान।
मोस्ट अवेटेड शो कॉफी विद करण सीजन 7 का आगाज़ 7 जुलाई को 7 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर हुआ। शो में दर्शकों का पसंदीदा सेगमेंट रैपिड-फ़ायर भी था जिसमे करण जौहर ने रणवीर से पूछा, "किसका नाईटमेयर होगा कि वो एक ही ऑउटफिट को बहुत जल्दी दोहराये ," जिस पर रणवीर ने जवाब दिया, "उर्फी जावेद"। रणवीर ने ये भी कहा कि उर्फी क फैशन आइकन थीं। वहीँ नेटिज़न्स ने रणवीर की ऑफ-द-कफ कमैंट्स की सराहना करते नज़र आ रहे हैं और रणवीर सिंह के स्टाइल में रैपिड-फायर सेगमेंट के सभी सवालों के जवाब देने के लिए उनकी सराहना भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि उर्फी जावेद ने अपने कमाल के फैशन सेन्स से सुर्खियां बटोरी हैं। उर्फी जानती हैं कि उनके अंदर एक गज़ब का और अतरंगी फैशन सेन्स है जो उन्हें भीड़ से अलग करता है। जिसको लेकर उनकी चर्चा भी होश रहती है। आपको बता दें 24 वर्षीय उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी में भाग लेने के बाद से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी नए स्टाइल और फैशन स्टाइल के साथ वो अपनी अतरंगी तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती रहतीं हैं। दरअसल उर्फी ग्लैमरस होने के साथ साथ एक फैशनिस्टा भी बन गयी हैं और अपने गॉर्जियस लुक्स से लोगों का ध्यान खींचने के लिए जानी जाती है। पिछले महीने, अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर हैरिस रीड ने उर्फी की प्रशंसा की, जब उन्होंने अपने प्रसिद्ध डिजाइनों में से एक से प्रेरित पोशाक पहनी थी।
वहीँ कॉफी विद करण का शो काफी समय से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लगातार इस शो की चर्चा होती रहती है दरअसल करण जौहर की फिल्मों और उनके शो के बहिष्कार को लेकर लोगों ने अपनी आवाज़ बुलंद की थी। वहीँ अब इसे लेकर करण जौहर ने कहा कि पिछले दो वर्षों में फिल्म उद्योग को बदनाम किया गया। करण ने अपने शो कॉफी विद करण की चर्चा करते हुए कहा,'"एक इंडस्ट्री के रूप में हमें बदनाम किया गया। हमें दो साल के लिए कालकोठरी में रखा गया था। यहां तक कि मैंने बहुत कुछ किया और ये आसान समय नहीं था। और उस समय, ये ऐसा था जैसे हर बार कॉफ़ी विद करण का उल्लेख करने पर सांप के इमोजी सामने आते थे। और एक समय मैंने भी सोचा था कि मैं कभी भी शो के साथ वापस नहीं आऊंगा क्योंकि बहुत सारे हमले हुए थे।"