Kesari Veer Legends Of Somnath Teaser: शास्त्र को शस्त्र में बदलने का वक्त आ गया है, केसरी वीर टीजर

Kesari Veer Legends Of Somnath Teaser Review: सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर द लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ का टीजर हुआ जारी, जाने कैसा है टीजर;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-13 14:59 IST

Kesari Veer Legends Of Somnath Teaser Out (Image Credit-Social Media)

Kesari Veer Legends Of Somnath Teaser: केसरी वीर द लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ के निर्मताओं ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर 11 फरवरी 2025 को जारी किया था। इसके साथ ही फिल्म के टीजर को लेकर अपडेट दिया था। कि फिल्म का टीजर 13 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा और हुआ भी ऐसा ही 13 फरवरी 2025 को केसरी वीर लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ का टीजर जारी कर दिया गया। चलिए जानते हैं कैसा है केसरी वीर द लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ का टीजर

केसरी वीर लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ टीजर रिव्यू (Kesari Veer Legends Of Somnath Teaser Review)-

केसरी वीर लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ (Kesari Veer Legends Of Somnath Movie) आगामी पीरियड ड्रामा के निर्माता कनु चौहान ने मुख्य अभिनेता सूरज पंचोली का पहला मोशन पोस्टर जारी किया गया है। वह इस धमाकेदार एक्शन फिल्म में वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में नजर आएंगे। जो एक गुमनाम योद्धा है। प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी केसरी वीर लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ उन बहादुर योद्धाओं की कहानी है। जिन्होंने 14वीं शताब्दी के दौरान गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दे दी। फिल्मका टीजर काफी बेहतरीन हैं। वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में सूरज पंचोली छा गए हैं। फिल्म के टीजर में सूरज पंचोली का वो लुक दर्शकों को देखने को मिला है। जो पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया गया है। इसके अलावा इसमें सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा की प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Full View


विवेक ओबरॉय को खलनायक की भूमिका में लिया गया है। जो तुगलक वंश का मुख्य सिपाही है जो मंदिर को लूटने और धर्म परिवर्तन को लागू करने के अभियान का नेतृत्व करता है। इसके अलावा सुनील शेट्टी का किरदार सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए वीर हमीरजी गोहिल के साथ खड़ा दिखाई देगा। फिल्म के टीजर को देखने के बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। जिससे कहीं ना कहीं फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

केसरी वीर लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ कब रिलीज होगी (Kesari Veer Legends Of Somnath Release Date)-

केसरी वीर द लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ चौहान स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में 14 मार्च 2025 को देखने को मिलेगी। 

Tags:    

Similar News