KGF chapter 2 का नया पोस्टर रिलीज, जरूर देखें
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज डेट की घोषणा के बाद फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं...;
KGF chapter 2 : 'KGF chapter 2' की रिलीज डेट की घोषणा होने के बाद फैन्स फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है। मूवी का नया पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।
इंटेंस लुक में नजर आ रहे यश
अगर पोस्टर की बात करें, तो इसमें अभिनेता यश एक कुर्सी पर बैठे हुए एक तरफ देख रहे हैं। वह दाढ़ी के साथ इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं एक और पोस्टर में लिखा गया है कि 'राक्षक तभी आएगा, जब हॉल गैंगस्टरों से भर जाएगा.'
फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान जल्द
बता दें कि, मूवी को 16 जुलाई 2021 को रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते फिल्म की रिलीज डेट स्थगित कर दी गई। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया जाएगा।
फिल्म में सुपरस्टार यश का रोल
साउथ के सुपरस्टार यश फिल्म में रॉकी का रोल निभा रहे हैं। उनके अलावा संजय दत्त, अभिनेत्री रवीना टंडन मूवी में नजर आने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक, यह पहली कन्नड़ मूवी थी, जिसने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।