Khatron Ke Khiladi 11: कंटेस्टेंट अनुष्का सेन कोरोना पॉजिटिव, क्या रूकेगी शो की शूटिंग?
Khatron Ke Khiladi 11: खिलाड़ी के सीजन 11 की कंटेस्टेंट अनुष्का सेन कोरोना पॉजिटिव (Anushka Sen) हो गई है।;
Khatron Ke Khiladi 11: कलर्स टीवी (Colors TV) के फेसम रियलिटी शो खिलाड़ी के सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) की कंटेस्टेंट अनुष्का सेन कोरोना पॉजिटिव (Anushka Sen Corona Positive) हो गई है। खबर है कि अनुष्का सेन (Anushka Sen) को कोरोना के लक्षण नहीं है, लेकिन उनका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अनुष्का की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शो पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का फेमस शो खिलाड़ी के सीजन 11 का प्रोमों रिलीज हो चुका है। शो की शूटिंग (khatron ke khiladi season 11 shooting) केपटाउन में हो रही है। शो का प्रोमों देखने के बाद दर्शक इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तभी अनुष्का के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई। अनुष्का के संक्रमित होने के बाद बाकी कंटेस्टेंट्स को क्वारंनटाइन कर दिया गया है। वहीं शो के क्रू मेम्बर्स का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है, जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जानकारी के मुताबिक, अनुष्का सेन को खिलाड़ी के सीजन 11 से एलिमिनेट कर दिया गया है। हालांकि इस खबर पर अब तक कोई मुहर नहीं लगी है। अटकलें लगाई जा रही है कि कोरोना की चपेट में आने के बाद अनुष्का सेन को शो से बाहर किया जाएगा या फिर उनके ठीक होने का इंतजार किया जाएगा। खबर है कि यदि अनुष्का एलिमिनेट हो भी जाती है, तो उन्हें घर नहीं भेजा जाएगा, क्योंकि उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिए दोबारा एंट्री मिल सकती है।
कुछ दिन पहले ही कलर्स टीवी (Colors TV) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खिलाड़ी के सीजन 11 का प्रोमो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, " 7 साल और 7 सीज़न के बाद, KKK11 कलर्स पर जल्द ही आ रहा है, जो आपको रोमांचित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।।"
बताते चलें कि खिलाड़ी के सीजन 11 में कई टीवी स्टार नजर आएंगे, जिसमें श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), महक चहल (Mahek Chahal), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), सना मकबूल (Sana Makbul), आस्था गिल (Aastha Gill) और वरुण सूद (Varun Sood) कान नाम शामिल है।