Khatron Ke Khiladi 14 Winner: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की शूटिंग हुई पूरी, जानिए कौन जीतेगा शो
Khatron Ke Khiladi Season 14 Winner: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की शूटिंग रोमानिया में पूरी हो चुकी है, चलिए जानते हैं कि इस बार किस कंटेस्टेंट के सर सजेगा ताज;
Khatron Ke Khiladi Season 14 Winner: खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi Season 14) हर साल कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाता है। जिसके पहले होस्ट Akshay Kumar थे, लेकिन बाद में इस शो को अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने होस्ट किया था। लेकिन अब पिछले कई सालों से Khatron Ke Khiladi को रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे है और इस बार Khatron Ke Khiladi Season 14 की शूटिंग रोमानिया में खत्म हो चुकी हैं। तो वहीं फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है, चलिए जानते हैं इस बार कौन-सा खिलाड़ी जीतेगा Khatron Ke Khiladi Season 14
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 विनर (Khatron Ke Khiladi Season 14 Winner Name In Hindi)-
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब जाकर Khatron Ke Khiladi Season 14 Top 6 कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। जिनके बीच खतरों के खिलाड़ी 14 का फिनाले होगा। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 टॉप 6 कंटेस्टेंट के नाम इस प्रकार है। करणवीर मेहरा,गमशीर, नियति फतनानी, सुमोना चक्रवर्ती, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और निमृत कौर अहलूवालिया ये नाम काफी ज्यादा शॉकिंग लग रहे हैं। क्योंकि खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की जब शुरूआत हुई थी। तब लोगों को लगा था कि इस शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट आसिम रियाज, शालिन भनोट और अभिषेक कुमार होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Khatron Ke Khiladi 14 Finale: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी का फिनाले कब होगा, जाने
तो वहीं यदि हम Khatron Ke Khiladi Season 14 के विनर की बात करें तो रोहित शेट्टी पहले ही कई बार Karanveer Mehra की तारीफ कर चुके हैं। क्योंकि Karanveer Mehra ने हमेशा सारे स्टंट को काफी अच्छे से पर्फार्म किया है। इसलिए ऐसी आशंका लगाई जा रही हैं कि इस बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का ताज Karanveer Mehra के सर सज सकता है। वैसे बाकि बचे कंटेस्टेंट भी काफी बेहतरीन तरीके से हर एक टॉस्क को अभी तक पर्फार्म किए हैं। इसलिए अभी ये कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा कि इन 6 बचे हुए कंटेस्टेंट में से इस बार Khatron Ke Khiladi Season 14 की ट्रॉफी कौन जीतेगा।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 कब आएगा ? (Khatron Ke Khiladi Season 14 Start Date In Hindi)-
रोहित शेट्टी का शो Khatron Ke Khiladi Season 14 की शूटिंग रोमानिया में शुरू हो चुकी है। तो वहीं सभी फाइनल कंटेस्टेंट में से कुछ कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन भी हो चुका है बता दे कि Khatron Ke Khiladi Season 14 की शुरूआत जुलाई के महीने में कर्लस टीवी पर हो जाएगी। दर्शक शनिवार व रविवार को रात में ये शो स्ट्रीम कर सकेंगे। लेकिन अभी तक शो के मेकर्स द्वारा खतरों के खिलाड़ी सीजन कब (Khatron Ke Khiladi 14 Kab Aayega) कलर्स टीवी पर आएगा। इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं साझा की गई है।
खतरों के खिलाड़ी 14 कंटेस्टेंट का नाम (Khatron Ke Khiladi Season 14 Contestants Name List In Hindi)-
- Niyati Fatnani
- Asim Riaz
- Krishna Shroff
- Aditi Sharma
- Karan Veer Mehra
- Sumona Chakraborty
- Abhishek Kumar
- Shalin Bhanot
- Gashmeer Mahajani
- Aashish Mehrotra
- Shilpa Shinde
- Karanvir Sharma
- Nimrit Kaur Ahluwalia