Bhojpuri Film Trailer: हिमेश रेशमिया से भी धांसू डायलॉग, एक्शन देख हिल जाएगा दिमाग, देखें खेसारी लाल की रिश्ते का ट्रेलर

Bhojpuri Film Trailer: भोजपुरी गलियारों में बीते कुछ दिनों से खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते की जमकर चर्चा हो रही है, वहीं अब जाकर इस फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-14 11:13 IST

Khesari Lal Yadav Film Rishtey Trailer: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार वे अपने गानों के जरिए नहीं, बल्कि अपनी एक धमाकेदार फिल्म के जरिए तहलका मचाने वाले हैं। जी हां! भोजपुरी गलियारों में बीते कुछ दिनों से खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते की जमकर चर्चा हो रही है, वहीं अब जाकर इस फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देख दर्शकों का दिमाग हिल गया है, जी हां! ट्रेलर में खेसारी लाल यादव का हद से ज्यादा धमाकेदार अंदाज देखने को मिल रहा है।

खेसारी लाल यादव फिल्म रिश्ते का ट्रेलर (Bhojpuri Film Ka Trailer)

भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जी हां! खेसारी की इस फिल्म का ट्रेलर वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया, जो आते ही छा गया है। रिश्ते फिल्म में खेसारी लाल यादव का इतना धमाकेदार डायलॉग सुनने को मिल रहा है, जिसके आगे हाल ही में रिलीज हुई हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravi Kumar भी फेल है। बता दें कि हिमेश रेशमिया की इस फिल्म में कई जबरदस्त डायलॉग हैं, लेकिन फिर भी खेसारी की रिश्ते के पीछे हिमेश रेशमिया की फिल्म फेल हो गई है।

Full View

खेसारी लाल यादव की इस फिल्म में उनका धमाकेदार एक्शन भी देखने को मिल रहा है, जी हां! वे ऐसे लोगों को मार रहें हैं कि यकीनन फिल्म देखते समय दर्शक जमकर तालियां और सीटियां बजाने वाले हैं। भोजपुरी फिल्म रिश्ते का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, वे जमकर तारीफ कर रहें हैं, फैंस का कहना है कि खेसारी की ये फिल्म सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने वाली है।

कब रिलीज होगी फिल्म रिश्ते (Khesari Lal Yadav Bhojpuri Film)

खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते में उनके साथ रति पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, संजीव मिश्रा, सुजान सिंह, सोनू पांडे, माया यादव और प्रियांशु सिंह जैसे कलाकार हैं। रिश्ते फिल्म की कहानी प्रेमांशु सिंह ने लिखी है, उन्होंने ही फिल्म को निर्देशित भी किया है। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की ये फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

Tags:    

Similar News