Bhojpuri Film Trailer: खेसारी की राजा राम का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज, ट्रेंडिंग स्टार के एक्शन के आगे बॉलीवुड हीरो भी फेल

Bhojpuri Film Trailer: आज खेसारी लाल यादव की आने वाली धमाकेदार फिल्म "राजा राम" (Bhojpuri New Film) का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-10-25 12:54 IST

Khesari Lal Yadav Film Raja Ram Trailer Release

Khesari Lal Yadav Film Raja Ram Trailer Release: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का गाना "चॉकलेटी सड़िया" इन दिनों फैंस के बीच धमाल मचा रहा है। जहां इस गाने की चर्चा अभी बंद नहीं हुई है, वहीं आज खेसारी लाल यादव की आने वाली धमाकेदार फिल्म "राजा राम" (Bhojpuri New Film) का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो आते ही वायरल हो गया है । "राजा राम" भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर (Raja Ram Trailer) बेहद जबरदस्त है, खास तौर पर खेसारी लाल यादव की एक्टिंग और एक्शन देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जा रहें हैं।

खेसारी का एक्शन उड़ा देगा होश (Khesari Lal Yadav Action Scenes)

भोजपुरी की आने वाली फिल्म Raja Ram का ट्रेलर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है, ट्रेलर में Khesari Lal Yadav की इतनी धमाकेदार झलक देखने को मिल रही है कि फैंस Khesari Lal Yadav की तारीफ करते नहीं दिख रहें हैं। खेसारी लाल यादव फिल्म में राम का किरदार निभाते नजर आएंगे, वे फिल्म में डबल किरदार निभाते दिखाई देंगे।

राजा राम फिल्म के दो गाने हो चुके हैं रिलीज (Raja Ram Bhojpuri Film Songs)

Khesari Lal Yadav की फिल्म Raja Ram का ट्रेलर रिलीज करने से पहले दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं। जी हां! राजा राम फिल्म के पहले गाने का नाम नाम "Chumma Chumma" है, जिसमें अभिनेत्री Akanksha Puri नजर आईं थीं, वहीं दूसरे गाने का नाम "चॉकलेटी सड़िया" है। Raja Ram फिल्म के ये दोनों ही गाने बवाल मचाए हुए हैं।


कब रिलीज होगी राजा राम फिल्म (Khesari Lal Yadav Film Raja Ram)

Bhojpuri Film Raja Ram का ट्रेलर सामने आ चुका है, लेकिन अब तक यह अनाउंस नहीं किया गया है कि ये फिल्म रिलीज कब होगी। बता दें कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ सपना चौहान और आर्या बब्बर लीड रोल में हैं। आर्या बब्बर फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहें हैं, वहीं इस फिल्म को पराग पाटिल द्वारा निर्देशित किया गया है।

Tags:    

Similar News