Khole Kardashian कौन हैं, जानिए इनके बारे में सबकुछ इनकी Net Worth व अन्य जानकारी
Khloé Kardashian Net Worth: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए इंटरनेशन स्टार Khloé Kardashian मुंबई आ चुकी है, चलिए जानते हैं इनके बारे में;
Who is Khloé Kardashian: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी किसी फेस्टिवल से कम नहीं मनाई जा रही है। हर दिन कोई ना कोई फंक्शन और फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल स्टारों का मेला देखने को मिल रहा है। आज Anant Ambani Radhika Merchent एक-दूसरे के हमेशा के लिए हो जाएंगे। और मुंबई में पूर्ण रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे। तो वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सम्मलित होने के लिए देश-विदेश से हर जगह से गेस्ट आ रहे हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर जैसे सितारों का मेला लग चुका हैं। इसी में इंटरनेशनल स्टार Khloé Kardashian जोकि Kim Kardashian के साथ अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुँची हैं। चलिए जानते हैं Khloé Kardashian के बारे में
ख्लोेए कार्दशियन बॉयोग्राफी (Khloé Kardashian Biography In Hindi)-
ख्लोए एलेंक्जेंड्रा कार्दशियन का जन्म 24 जून 1984 (Khloé Kardashian Date Of Birth) में हुआ था। Khloé Kardashian रियलिटी टीवी स्टार हैं। जो अपने परिवार के शो कीपिंग अप विद द कार्दशियन के कारण प्रसिद्ध हुईं है।, जिसका प्रसारण 2007 में शुरू हुआ था। 20 साल की उम्र में Khloé Kardashian सचमुच टीवी दर्शकों के सामने ही बड़ी हुई। उन्होंने अपने शो के चौंथे सीजन के दौरान 2009 में कैमरे के सामने बास्केटबॉल स्टार लैमर ओडोम (Khloé Kardashian Husband)से शादी की है। तो वहीं Khloé Kardashian और लैमर की शादी 2013 में टूट गई।
ख्लोए कार्दशियन क्या करती हैं (Khloé Kardashian Work Profile In Hindi)-
Khloé Kardashian ने अप्रेंटिस जैसे टीवी शो में अभिनय किया है। और 2012 में मारियों लोपेज के साथ एक्स फैक्टर यूएसए की सह-मेजबानी की है। उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर एलए और 90210 जसे कई काल्पनिक शो में अतिथि भूमिकाँए भी निभाई हैं। Khloé Kardashian ने अपनी बहनों के साथ मिलकर DASH कपड़ो के स्टोर के साथ फैशन उद्योग में भी अपना नाम कमाया है। 2010 में कार्दशियन लड़कियों ने लेबल बेबे और क्यूवीसी के लिए संग्रह भी डिजाइन किया था।
ख्लोए कर्दाशियन नेटवर्थ (Khloé Kardashian Net Worth In Hindi)-
Khloé Kardashian जिनकी उम्र 40 साल (Khloé Kardashian Age) है। इन्होंने KUWTK , रिवेंज बॉडी जैसे स्पिनऑफ़ शो , फ्रेगरेंस लाइन्स, किताबों, एंडोर्समेंट डील्स से कुल $60 मिलियन (Khloé Kardashian Net Worth) तक कमाया है। तो वहीं उन्होंने डेनिम ब्रांड, गुड अमेरिकन, जिसने अपने लॉन्च के दिन बिक्री में $1 मिलियन कमाए हैं।