Pushpa 2 Item Song: पुष्पा 2 का आइटम नंबर Kissik इस दिन होगा रिलीज
Pushpa 2 Item Song: पुष्पा 2 के पहले गाने को लेकर अपडेट सामने आ चुका है, जी हां! आइए बताते हैं कि पुष्पा 2 का पहला गाना कब रिलीज होगा।;
Pushpa 2 Item Song Kissik: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 के जरिए दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 17 नवंबर को Pushpa 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसे बहुत ही धांसू प्रतिक्रिया मिल रही है, जी हां! अभी तक Pushpa 2 का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, वहीं अब इसी बीच पुष्पा 2 के पहले गाने को लेकर अपडेट सामने आ चुका है, जी हां! आइए बताते हैं कि पुष्पा 2 का पहला गाना कब रिलीज होगा।
पुष्पा 2 आइटम नंबर Kissik
अल्लू अर्जुन की पुष्पा के गानों को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था, यहां तक आज भी पुष्पा मूवी के गाने दर्शकों के बीच धमाल मचाते रहते हैं, जाहिर है कि जब पुष्पा मूवी के गाने इतने शानदार थे, तो यकीनन पुष्पा 2 में मेकर्स भला कैसे कोई कमी करेंगे, पुष्पा 2 में भी धमाकेदार गाने होंगे, इस बार आइटम सॉन्ग साउथ अभिनेत्री श्री लीला करने वालीं हैं, जिसका ऐलान पहले ही किया जा चुका है। याद दिला दें कि पुष्पा में सामंथा रुथ प्रभु ने आइटम नंबर दिया था।
श्री लीला पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग Kissik में नजर आएंगी, जिसका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, साथ ही गाने की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि श्री लीला का आइटम नंबर Kissik 24 नवंबर को शाम 7 बजकर 2 मिनट पर रिलीज किया जाएगा, जिसमें श्री लीला अपना गजब का डांस मूव्स दिखाते नजर आएंगी, उनके साथ अल्लू अर्जुन भी अपना खास अंदाज दिखाएंगे। कुल मिलाकर यह गाना फुल धमाकेदार होने वाला है। ट्रेलर के बाद अब आइटम नंबर के जरिए मेकर्स दर्शकों के बीच धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
पुष्पा 2 कब होगी रिलीज
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का दर्शक बड़ी ही उत्सुकता से इंतजार कर रहें हैं, वहीं बहुत से दर्शकों ने तो उल्टी गिनती गिनना भी शुरू कर दिया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म में फहाद फासिल भी लीड रोल में हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनीं फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।