Koffee with Karan 7: शो में नजर आएंगे आमिर खान, जानिए क्या है शाहरुख की शो से दूरी बनाने की वजह
Koffee with Karan 7:करण जौहर (Karan Johar) के फेमस चैट शो कॉफ़ी विद करण के सातवें सीज़न में अब आमिर खान कॉफी काउच की शोभा बढ़ाते नज़र आने वाले हैं जिसका खुलासा खुद कारन जौहर ने किया।;
Koffee with Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) के फेमस चैट शो कॉफ़ी विद करण के सातवें सीज़न में अब आमिर खान कॉफी काउच की शोभा बढ़ाते नज़र आने वाले हैं जिसका खुलासा खुद कारन जौहर ने किया। उन्होंने बताया है कि आमिर खान शो पर आएंगे। वहीँ शाहरुख़ खान के आने की बात पर कारन ने कहा वो इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म्स को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं इसके चलते वो इस बार शो का इससे नहीं बनेगें।
कॉफ़ी विद करण में इस बार कई सेलेब्रिटीज़ नज़र आने वाले हैं ,जहाँ शो की शुरुआत आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singhj) के साथ हुई। वहीँ खबर आ रही है कि आमिर खान (Aamir Khan) इस सीजन में खास मेहमान होने वाले हैं लेकिन वहीँ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस के लिए निराश करने वाली खबर है कि वो इस बार अपने खास दोस्त करण के शो पर नज़र नहीं आएंगे ,बता दें शाहरुख़ करण के इस शो का हर बार हिस्सा रहे हैं वहीँ ये पहली बार होगा जब शाहरुख़ उनके शो पर नहीं आएंगे।
करण जौहर के शो कॉफी विद करण की गुरुवार को धमाकेदार शुरुआत हुई। सीजन के पहले मेहमान, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रहे जिन्होंने अपनी मस्ती से शो की टीआरपी काफी ज़्यादा बढ़ा दी। साथ ही शो के प्रोमो का वीडियो भी लोगों ने खूब पसंद किया था और प्रोमो में कुछ मेहमानों के आने का भी खुलासा किया गया था जो इस सीजन में दिखाई देंगे, वहीँ करण ने अब खुलासा किया है कि आमिर खान, जो अभी तक किसी भी ट्रेलर में नहीं दिखे हैं , इस साल एक स्पेशल गेस्ट होने वाले हैं।
गौरतलब है कि करण का शो कॉफ़ी विद करण सीजन 7 आजकल डिजिटल वर्ल्ड पर स्ट्रीमिंग कर रहा है। साप्ताहिक रूप से जारी, सेलिब्रिटी चैट शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट थे।इसके पहले के पूर्व प्रोमो में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, सामंथा रूथ प्रभु, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, विजय देवरकोंडा और कई सेलेब्स को फ्यूचर गेस्ट के रूप में दिखाया गया था।
वही अब करण ने खुलासा किया है कि सुपरस्टार आमिर खान भी इस सीजन में काउच की शोभा बढ़ाएंगे। आमिर इससे पहले कॉफी विद करण में तीन बार नजर आ चुके हैं। वो आखिरी साल 2018 में इस शो में अकेले आये थे। वहीँ दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान कॉफी विद करण के सीजन 7 का हिस्सा नहीं होंगे। निर्देशक ने स्वीकार किया कि शाहरुख मीडिया से अपनी दूरी बनाए हुए हैं, और यह सबसे अच्छा है कि वो पठान के समय धमाका करने के मूड में हैं । आमिर की आने वाली रिलीज लाल सिंह चड्ढा है। यह फिल्म फॉरेस्ट गंप (1994) का आधिकारिक भारतीय रूपांतरण है।