Koffee With Karan 7: करण के शो पर आएँगी गौरी खान, होंगे कई सारे ये बड़े खुलासे

Koffee With Karan 7: जल्द ही कॉफ़ी विद करण 7 पर शाहरुख़ खान की पत्नी और प्रोडूसर गौरी खान आने वालीं हैं। आइये जानते हैं क्या शाहरुख़ खान भी उनके साथ करण के इस शो पर आएंगे या नहीं।;

Update:2022-09-15 11:08 IST

Koffee With Karan 7 (Image Credit-Social Media)

Koffee With Karan 7: करण जौहर का मोस्ट पॉपुलर चैट शो, कॉफ़ी विद करण 7 का प्रीमियर डिज़नी + हॉटस्टार पर 7 जुलाई को हुआ था और इस हिट शो के नए सीज़न के पहले गेस्ट थे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट। इसके बाद अक्षय कुमार-सामंथा रूथ प्रभु, विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी-शाहिद कपूर, विक्की कौशल-सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ-सिद्धांत चतुर्वेदी-ईशान खट्टर, करीना कपूर खान-आमिर खान, कृति सनोन-टाइगर श्रॉफ, सोनम कपूर-अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर-सारा अली खान, और अनिल कपूर-वरुण धवन जैसे कई सितारों ने भी सातवें सीज़न के 'कॉफ़ी काउच' की शोभा बढ़ाई। वहीँ अब खबर आ रही है कि जल्द ही इस शो पर शाहरुख़ खान की पत्नी और प्रोडूसर गौरी खान आने वालीं हैं। आइये जानते हैं क्या शाहरुख़ खान भी उनके साथ करण के इस शो पर आएंगे या नहीं।

कॉफ़ी विद करण 7 में गौरी खान के गेस्ट के रूप में आने के बारे में काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रहीं थीं, अब, स्टार पत्नी ने आखिरकार पुष्टि की है कि वो इस चैट शो की गेस्ट बनकर जल्द ही आने वालीं हैं। साथ ही आपको बता दें फैंस कयास लगा रहे थे कि गौरी शाहरुख खान के साथ इस शो पर आएंगी लेकिन आपको बता दें किंग खान उनके साथ नहीं होंगे, उनके साथ भावना पांडे, सीमा सचदेव, महीप कपूर और नीलम कोठारी सोनी शामिल होंगी। गौरी ने हाल ही में अपने आगामी रियलिटी शो ड्रीम होम्स विद गौरी खान का ट्रेलर जारी किया और एक बातचीत के दौरान, ज्यादा खुलासा किए बिना, उन्होंने कहा: "मैं बॉलीवुड की स्टार वाइव्स के साथ करण के साथ कॉफी पर जा रही हूं।"

इस बीच, बॉलीवुड वाइव्स के फैबुलस लाइव्स के दूसरे सीज़न में, गौरी ने नेटफ्लिक्स शो में महिलाओं का समर्थन करने के लिए एक शानदार कैमियो भी किया है। गौरतलब है कि गौरी खान , महीप, सीमा, नीलम और भावना के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

आपको बता दें गौरी दूसरी बार करण के शो पर आएँगी इसके पहले उन्हें ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान और उनके पति शाहरुख खान के साथ कॉफी विद करण पर देखा गया था। गौरी के रियलिटी शो ड्रीम होम्स विद गौरी खान की बात करें तो वो जल्द ही कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, फराह खान, कबीर खान और मनीष मल्होत्रा ​​के घरों को डिजाइन करेंगी।

Tags:    

Similar News