Kunal Kamra कितने अमीर हैं जिन्होंने Shiv Sena प्रमुख Eknath Shinde का बनाया मजाक मचा बवाल
Kunal Kamra Net Worth: मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा को शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, जानिए कुणाल कामरा की नेटवर्थ;
Kunal Kamra Net Worth (Image Credit-Social Media)
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों से घिरे रहते हैं। कल कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का मजाक बनाया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने Kunal Kamra ने जहाँ पर शो किया था उस स्थान पर तोड़फोड़ की है। Kunal Kamra ने एक लोकप्रिय गीत दिल तो पागल है गाने की हिंदी पैरोडी की, जिसके दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री Eknath Shinde को गद्दार कहा तो वहीं महाराष्ट्र मोजूदा राजनीति पर भी कई सारे चुटकुले बनाए। Shiv Sena के कार्यकर्ताओं ने पहले जहाँ Kunal Kamra ने शो किया था वहाँ तोड़फोड़ किया उसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। चलिए जानते हैं कुणाल कामरा के बारे में कितने अमीर हैं कुणाल कामरा
कुणाल कामरा कितने अमीर हैं (Kunal Kamra Net Worth)-
कुणाल कामरा (Kunal Kamra) भारत के सबसे लोकप्रिया और विवादास्पद स्टैड-अप कॉमेडियन में से एक हैं। अपने अलग-अलग विषयों पर बात करने के लिए मशहूर कुणाल कामरा को अति-राष्ट्रवाद, राजनीति और सरकार पर उनके व्यंग्यपूर्ण चुटकुले और कटाक्ष अक्सर उन्हें जनता और पुलिस दोनों के साथ परेशानी में डालते हैं। यहाँ तक कि उनके दर्शक जो उन्हें परफॉर्म करते देखते के लिए पैसा देते हैं, वे भी उनके मजाकिया कटाक्षो से बच नहीं पाते हैं। जहाँ कुणाल कामरा को ना पसंद करने वालो की लिस्ट लंबी है तो वहीं कुणाल कामरा को पसंद करने वाले भी कम नहीं है। यहीं वजह है कि कुणाल कामरा आज इतने प्रसिद्ध हैं।
3 अक्टूबर 1988 को मुंबई में जन्मे कुणाल कामरा ने जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री (Kunal Kamra Education) हासिल की है। उन्होंने प्रसून पांडे के विज्ञापन फिल्म प्रोडक्शन हाउस, कॉर्कोइस फिल्म्स में प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया। 11 साल तक वहाँ काम करने के बाद 2013 में मुंबई के मशहूर कैनवस लाफ क्लब में एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपनी शुरूआत की है।
2013 में ब्लू फ्रॉग में उनका पहला पेशेवर शो विशुद्ध किस्मत से हुआ था। उनके दोस्त कॉमेडियन करूणेश तलवार को इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभानी थी। हालांकि वो नहीं आए और उनकी जगह कुणाल कामरा को बुलाया गया। उसी साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि डगलस स्टैनहोप, लुइस सीके और बिल बूर उनके पसंदीदा कॉमेडियन हैं। दूसरी ओर, उन्होंने भारत से अनवब पाल और करूणेश तलवार को अपना पसंदीदा कॉमेडियन चुना।
कुणाल कामरा को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा फॉलो किया जाता है। इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यूट्यूबर पर 2.29 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और एक्स पर 2.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। कुणाल कामरा की कुल संपत्ति 116K से 696K USD के बीच है।
कुणाल कामरा का यही वीडियो है जिसपर मचा बवाल (Kunal Kamra Video On Eknath Shinde)-
कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के बारे में और महाराष्ट्र की राजनीति पर जो कहा वो इस वीडियो में हैं, जिसपर बवाल मचा हुआ है।