Laughter Chef 2: एल्विश यादव अब नहीं करेंगे लाफ्टर शेफ 2, बड़ी वजह आई सामने
Laughter Chef 2 Elvish Yadav: खबर आ रही है कि एल्विश यादव लाफ्टर शेफ 2 में नजर नहीं आएंगे, आइए बताते हैं क्यों।;
Laughter Chef 2 Elvish Yadav
Laughter Chef 2 Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को लेकर आए दिन कोई न कोई कंट्रोवर्सी होती रहती है, इन दिनों फिर उन्हें लेकर एक विवाद चल रहा है, जी हां! दरअसल एल्विश यादव ने अपने एक पॉडकास्ट में बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग पर भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद से ही एल्विश यादव लोगों की नजरों में आ चुके हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा एल्विश यादव को समन भेजा गया है। वहीं अब इसी बीच खबर आ रही है कि एल्विश यादव लाफ्टर शेफ 2 में नजर नहीं आएंगे, आइए बताते हैं क्यों।
एल्विश यादव ने छोड़ा लाफ्टर शेफ 2 (Elvish Yadav Laughter Chef Season 2)
एल्विश यादव के काम की बात करें तो यूट्यूबर इन दिनों कलर्स चैनल के कुकिंग शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहें हैं, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि वे जल्द ही इस शो को अलविदा कह सकते हैं, जी हां! ऐसा इसलिए है क्योंकि एल्विश यादव द्वारा चुम दरांग पर लेटेस्ट कमेंट की वजह से उन्हें इस शो से हटाने की मांग की जा रही है।
दरअसल फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एल्विश यादव के कमेंट को लेकर मचे बवाल को देखते हुए लाफ्टर शेफ 2 से उन्हें निकालने की मांग की है। बीएन तिवारी ने एक लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने कहा है, "हम एल्विश यादव के प्रमोशन की कड़ी निंदा करते हैं। जैसा कि आप सभी बखूबी जानते हैं, इन्होंने बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चुम दरांग के खिलाफ जातिवाद टिप्पणी की, जिसे लेकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी आलोचना हो रही है। एल्विश यादव के खिलाफ कई केस दर्ज हैं, जिसमें सांप के जहर से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी भी शामिल है। नोएडा में कथित रूप से रेव पार्टी का आयोजन करने के लिए उनपर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत भी आरोप लगे हैं।" और अंत में उन्होंने कहा कि एल्विश यादव को कलर्स प्रमोट कर रहा है, लेकिन उन्हें शो से निकाल देना चाहिए। अब देखना होगा कि बीएन तिवारी के इस लेटर के बाद क्या फैसला लिया जाता है।