Maaye Song: देश के नाम स्काई फोर्स का पहला गाना मायें हुआ रिलीज

Sky Force Movie Maaye Song Lyrics: अक्षय कुमार,वीर पहाड़िया और सारा अली खान की फिल्म स्काई फोर्स का पहला देशभक्ति गाना मायें हुआ रिलीज;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-08 13:46 IST

Sky Force Movie Maaye Song Review ( Image Credit- Social Media)

Maaye Song Out: अक्षय कुमार ,वीर पहाड़िया और सारा अली खान की इस साल की बहुप्रतक्षित फिल्म स्काई फोर्स का पहला गाना मायें आज रिलीज हो चुका है। ये फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान सेट की गई युद्ध ड्रामा पर आधारित है। स्काई फोर्स में एक बार फिर से Akshay Kumar देशभक्ति भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का हालहि में रिलीज हुआ ट्रेलर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है। और फिल्म का गाना जोकि देशभक्ति पर आधारित है रिलीज कर दिया गया है। 

स्काई फोर्स का गाना मायें हुआ रिलीज (Sky Force Movie Maaye Song Review)-

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force Movie) का पहला देशभक्ति पर आधारित गाना मायें रिलीज हो गया है। इस गाने में वीर पहाड़िया, अक्षय कुमार और उनकी पूरी टीम नजर आ रही है। ये गाना देश के उन बहादुरों के लिए श्रद्धांजलि बताया जा रहा है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। पूरे ट्रैक कल उपलब्ध होगा और यह फिल्म की थीम से मेल खाता है। 

Full View


स्काई फोर्स का गाना मायें रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। 26 जनवरी से पहले एक देशभक्ति गाना रिलीज होने की वजह से इसकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है। ये गाना इस साल का पहला देशभक्ति गाना है। और गाने के लिरिक्स सुनने वाले श्रोताओं को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। 

अक्षय कुमार की मूवी स्काई फोर्स रिलीज डेट (Akshay Kumar Movie Sky Force Release Date)-

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सेना के बेस पर किए गए हमले से शुरू होता है। जिसेक परिणामस्वरूप कई भारतीय सैनिक मारे जाते हैं। जहाँ राजनेता शांति की वकालत करते हैं, वहीं अक्षय कुमार का किरदार IAF अधिकारी केओ अहूजा, जवाबी कार्यवाई के लिए दबाव डालता है। जो पाकिस्तान भारत के पहले हवाई हमले की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है अब जाकर फिल्म के रिलीज का इंतजार है। बता दे कि स्काई फोर्स सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। 

Tags:    

Similar News