अपनी पत्नी से परेशान हुए Nitish Bharadwaj, लेनी पड़ी पुलिस की मदद, जानें पूरा मामला
Nitish Bharadwaj: नीतीश भारद्वाज अपनी एक्स पत्नी स्मिता भारद्वाज की हरकतों से इतना परेशान हो गए कि उन्हें अंत में पुलिस की मदद लेनी पड़ गई। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।;
Nitish Bharadwaj (Photo- Social Media)
Nitish Bharadwaj: मनोरंजन जगत के जाने-माने अभिनेता नीतीश भारद्वाज एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं, हालांकि इस बार वह अपने किसी बयान की वजह से नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी में मचे उथल-पुथल की वजह से खबरों में बनें हुए हैं। जी हां! खबर आई है कि नीतीश भारद्वाज अपनी एक्स पत्नी स्मिता भारद्वाज की हरकतों से इतना परेशान हो गए कि उन्हें अंत में पुलिस की मदद लेनी पड़ गई। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
नीतीश भारद्वाज ने एक्स पत्नी पर लगाया मेंटल टॉर्चर का आरोप
अभिनेता नीतीश भारद्वाज को देश भर में असली पहचान छोटे पर्दे पर श्री कृष्ण का किरदार निभाने से मिली। उन्होंने "महाभारत" में श्री कृष्ण का किरदार निभाया था, जिसके लिए आज भी फैंस उन्हें खूब प्यार देते हैं। इसी बीच अभिनेता नीतीश भारद्वाज को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी के होश ही उड़ा दिए। दरअसल खबर है कि नीतीश भारद्वाज ने अपनी एक्स पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ मेंटल टॉर्चर का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
बताते चलें कि नीतीश भारद्वाज ने अपनी एक्स पत्नी स्मिता के खिलाफ शिकायत भोपाल पुलिस के कमिश्नर से की है। नीतीश भारद्वाज ने बताया कि उनकी एक्स वाइफ स्मिता उन्हें मानसिक तौर पर बहुत परेशान करती हैं, उन्हें दोनों बेटियों से मिलने नहीं देती। नीतीश की शिकायत के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
आईएएस ऑफिसर हैं नीतीश भारद्वाज की एक्स पत्नी स्मिता
अभिनेता नीतीश भारद्वाज की एक्स वाइफ स्मिता IAS ऑफिसर हैं। स्मिता ने साल 2009 में नीतीश भारद्वाज से शादी रचाई थी। स्मिता से शादी करने से पहले नीतीश तलाकशुदा थे, यानी कि स्मिता संग नीतीश की ये दूसरी शादी थी। शादी के बाद दोनों ट्विन्स बच्चियों के पैरेंट्स बनें। फिर धीरे-धीरे इनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगीं, और साल 2019 से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। इसके बाद साल 2022 में दोनों ने तलाक लेते हुए ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते को खत्म कर दिया।
नीतीश भारद्वाज की पहली शादी
जैसा कि हमने आपको बताया कि अभिनेता नीतीश भारद्वाज की आईएएस अधिकारी स्मिता संग दूसरी शादी थी। स्मिता से पहले अभिनेता ने साल 1991 में मोनिषा पाटिल से शादी रचाई थी। शादी के कुछ सालों तक इनका रिश्ता ठीकठाक चला, लेकिन फिर इनके रिश्ते में दरारें आ गईं, अंत में दोनों ने तलाक का फैसला लिया। साल 2005 में तलाक लेकर दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए।