'तेरे जैसा यार कहां' , सालों बाद अपने पुराने चायवाले दोस्त को देख MS DHONI ने झट से लगाया गले
फिल्म बिल्लू वरवर तो आप सब ने देखि ही होगी। उसकी कहानी तो याद है ना आपको? किस तरह स्टार बनने के बावजूद लास्ट में साहिर खान अपने बचपन के दोस्त को पहचान उसे गले से लगा लेता है।;
लखनऊ: फिल्म बिल्लू बार्बर तो आप सब ने देखी ही होगी। उसकी कहानी तो याद है ना आपको? किस तरह स्टार बनने के बावजूद लास्ट में साहिर खान अपने बचपन के दोस्त को पहचान उसे गले से लगा लेता है। ठीक वैसा ही कुछ हुआ है इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ. जो अपने याराना अंदाज के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। हल ही में जब वो कोलकाता पहुंचे धोनी तो उनकी मुलाक़ात उनके बहुत पुराने दोस्त से हुई। वो दोस्त जो स्टेशन पर चाय बेचता है।
-धोनी ने जैसे ही अपने पुराने दोस्त को देखा तो गले से लगा लिया।
-धोनी जैसे ही क्रिकेट स्टेडियम से निकले तो देखा उनसे कोई मिलने आया है।
-वह उनका पुराना दोस्त थॉमस था। धोनी ने उन्हें झट से पहचान लिया और गले लगाया।
दोनों के बीच है पुराना याराना
-बात तबकी है जब धोनी खड़गपुर स्टेशन पर टीटीई की नौकरी करते थे, तो वो थॉमस की दुकान पर चाय पीने आते थे।
-थॉमस ने बताया कि धोनी उनके पास आकर गर्म दूध भी पीते थे। धोनी ने इसके साथ ही अपने पुराने दोस्तों को पार्टी भी दी।
-महेंद्र सिंह धोनी से मिलने के बाद थॉमस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
-थॉमस ने फैसला किया है कि अब वह अपने टी-स्टॉल का नाम धोनी के नाम पर रखेंगे।