King Movie Update: शाहरूख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म किंग पर दिया बड़ा अपडेट, सुनकर झूम उठेंगे फैन्स
Shahrukh Khan King Movie Update: शाहरूख खान ने आईफा अवॉर्ड के दौरान अपनी अपकमिंग मूवी किंग पर दिया अपडेट;
King Movie Update: शाहरूख खान के फैंस को लंबे समय से उनकी नई फिल्म का इंतजार है। क्योंकि शाहरूख खान की आखिरी फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। 2023 में Shahrukh Khan ने बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उनकी हर एक फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। पिछले साल से लगातार शाहरूख खान (Shahrukh Khan)की फिल्म (King Movie) पर अपडेट आता रहा है। इसके अलावा शाहरूख खान ने किंग मूवी के बारे में खुद भी गलती से एक वी़डियो के माध्यम से जानकारी शेयर की थी। अब जाकर शाहरूख खान ने एक बार फिर से किंग मूवी पर अपडेट दिया है।
शाहरूख खान खुद दिया किंग मूवी पर अपडेट (Shahrukh Khan King Movie Update)-
पठान और जवान की सफलता के बाद शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी आने फिल्मों को लेकर प्रशंसकों को सोचने पर मजबूर कर दिया था। Shahrukh Khan ने आईफा 2025 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और उन्होंने अपनी अगली फिल्म के बारे में सबसे बड़ी अपडेट शेयर की। शाहरूख खान ने कहा-मैं अपनी आने वाली फिल्म (King Movie Shahrukh Khan) की शूटिंग शुरू करने जा रहा हूँ। जो लोग नहीं जानते, शाहरूख खान अपनी अगली बड़ी एक्शन फिल्म किंग की शूटिंग मार्च 2025 में शुरू करेंगे। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म का निर्देशन और सह-निर्माण कर रहे हैं, जो 2026 में रिलीज होगी। शाहरूख खान ने पठान की रिलीज से पहले थम्स अप का विज्ञापन किया था। जो फिल्म के एक सीक्वेंस से काफी मिलता-जुलता था। यह टीजर भी शाहरूख खान की अगली फिल्म किंग की दुनिया में सेट लगता है, जिसमें वह खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।
Shahrukh Khan की 2023 की सफलताएं सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ने वाली संख्या तक सीमित नहीं थी, वे सांस्कृतिक क्षण थे। पठान दुनियाभर में 1000 करोड़ रूपए पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई, जबकि जवान ने दुनियाभर में 1148.32 करोड़ रूपए की कमाई की है। प्रत्यशा पैदा करने और लगातार ब्लॉकबस्टर देने की उनकी क्षमता बेजोड़ है। शाहरूख खान की फिल्म किंग को लेकर पहले भी अपडेट आ चुका है कि इस फिल्म में शाहरूख खान की लाडली सुहाना खान नजर आ सकती हैं, तो वहीं इनके अलावा अभिषेक बच्चन भी इस फिल्म (King Movie Shahrukh Khan) में नजर आएंगे। फिल्म में शाहरूख खान कई सारे विलेन से लड़ते हुए नजर आएंगे।