Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा के दांत की वजह से बना उनका मजाक देखें वीडियो

Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा खान ने लैकमे फैंशन वीक में किया रैंप वॉक वीडियो वायरल होने पर उड़ा मजाक;

Update:2025-03-29 10:57 IST
Malaika Arora Video Viral

Malaika Arora Trolled Teeth After Video Viral (Image Credit-Social Media)

  • whatsapp icon

Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। 28 मार्च की रात को Malaika Arora Lakme Faishon Week का हिस्सा बनी जहाँ पर उन्होंने रैंप वॉक किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें मलाइका अरोड़ा का उनकी दाँतो की वजह से उनका मजाक बन रहा है। 

मलाइका अरोड़ा का बना मजाक वीडियो वायरल (Malaika Arora Trolled By Netizens After Video Viral)-

कल मलाइका अरोड़ा ने नम्रता जोशीपुरा के लिए रैंप वॉक किया। उस दौरान उन्होंने काले रंग का कैटसूट पहना हुआ था। इस पोशाक में सैकड़ों चमकदार सीक्विन अलंकरण, एक घुमावदार डिजाइन, एक गहरी नेकलाइन, पतली फिट टांगें और एक फिगर-हगिंग सिल्हूट है। उन्होंने इस पोशाक को काले रंग की ऊँची एड़ी के पंप और एक मैंचिंग सीक्विन-सजी जैकेट के साथ पहना था, जिसे उन्होंने अपने कंधों पर पहना था। 

मलाइका ने अपने बालों को बीच से जुदा करके पोनीटेल में बांधा था और क्राउन ब्रैड्स से सजाया था। ग्लैमर के लिए उन्होंने डार्क आइब्रो, गोल्डन आई शैडो, स्मज्ड विंग्ड आईलाइनर, कोहल-लाइन वाली आँखें, मस्कारा से सजी पलकें, लाल गाल, चमकदार न्यूड ब्राउन लिप्स और ग्लोइंग हाइलाइटर चुना। एक स्टटेमेंट रिंग ने उनके लुक को पूरा किया। 

मलाइका अरोड़ा का ये वीडियो वायरल होने पर जहाँ पर उनके फैंस ने उनके लुक और फिटनेस की तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ ट्रोलर्स ने मलाइका अरोड़ा को ट्रोल भी किया। जिसके पीछे की वजह बनी मलाइका अरोड़ा के दाँत मलाइका अरोड़ा का बाकी लुक तो काफी बेहतरीन लग रहा था। लेकिन उनके दाँतों ने लोगों के बीच उनकी किरकिरी बना दिया। मलाइका अरोड़ा का वीडियो वायरल होने पर नेटिजन्स उनके दाँतों का मजाक बना दिया। एक यूजर ने लिखा- दाँत तो साफ करा लेती मैम, तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि-जूम करने से झुरियाँ दिख रही हैं। एक ने लिखा कि- मेकअप एज नहीं छुपा सकता पता चल ही जाता है। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं। 


Tags:    

Similar News