Mahhi Vij Ko Dhamki: जय-माही को सता रहा बहुत बड़ा डर, नन्ही बच्ची समेत दोनों को खंजर घोंपने की धमकी

Mahhi Vij Ko Dhamki: भानुशाली और माही विज को उनके घर में खाना बनाने वाले एक कुक ने जान से मारने की धमकी दी है।;

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-07-01 10:13 IST

माही विज जय भानुशाली (फोटो-सोशल मीडिया)

Mahhi Vij Ko Dhamki: टीवी के मशहूर एक्टर-एक्ट्रेस की जोड़ी भानुशाली और माही विज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस खूबसूरत जोड़ी को उनके घर में खाना बनाने वाले एक कुक ने जान से मारने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद से जय-माही अपनी नन्ही बच्ची तारा को लेकर बहुत परेशान हैं। धमकी देने वाले कुक के खिलाफ जय-माही ने पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है। माही ने इस डरावनी धमकी के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, लेकिन उन्होंने किसी डर से सारे ट्वीट डिलीट कर दिए थे। वहीं अब उन्होंने इस बारे में खुलकर सारी परेशानी बताई है और कुक के बारे में भी सबकुछ बताया है।

एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) ने करीब 3-4 दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई सारे ट्वीट किए थे। जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने और उनके पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने एक कुक को हायर किया था, लेकिन वो घर पर चोरी कर रहा था। इसके बाद में उन्होंने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे। 

जय-माही बहुत ज्यादा डरे हुए

जिसके चलते पुलिस ने कुक को गिरफ्तार भी किया था, पर बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया था। ऐसे में अब उसकी रिहाई के बाद से जय-माही बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। घर में काम करने वाले कुक ने उन्हें खंजर घोंपने की धमकी दी है।

माही विज (Mahhi Vij) ने पूरी बात बताते हुए कहा, 'तीन दिन हुए थे और हमें पता चला कि वो चोरी कर रहा है। मैंने जय भानुशाली (Jay Bhanushali) को जानकारी देने के लिए इंतजार किया। जब जय आया तो उसने बिल का सेटलमेंट किया, लेकिन वो पूरे महीने का पेमेंट मांग रहा था। 

इसके बाद जब जय ने इस पर तर्क करने की कोशिश की तो उसने कहा, '200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा। वो नशे में घुत था और हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा। हम पुलिस के पास गए। अगर मुझे कुछ हो भी जाए तो मुझे परवाह नहीं, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डरी हुई थी।'



Tags:    

Similar News