Spider Man 4 Release Date: स्पाइडर मैन 4 के लिए करना होगा लंबा इंतजार, रिलीज डेट आई सामने
Spider Man 4 Release Date: स्पाइडर मैन 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, मार्वल स्टूडियो ने रिवील की स्पाइडर मैन 4 की रिलीज डेट, पढ़े पूरी खबर;
Spider-Man 4 Release Date: मार्वल स्टूडियो ने Spider-Man 4 का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए इसके रिलीज डेट के बारे में घोषणा की है। स्पाइडर मैन नो वे होम (Spider Man: No Way Home) को रिलीज हुए लगभग 3 साल हो चुके हैं। और फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे 1.9 बिलियन डॉलर तक कमाई की थी। तो वहीं अब जाकर मार्वल स्टूडियो द्वारा Spider Man 4 के रिलीज डेट की तारीख को अनॉउंस किया गया है।
स्पाइडर-मैन 4 कब रिलीज होगी (Spider-Man 4 Release Date)-
स्पाइडर-मैन 4 (Spider-Man 4 Movie) तकनीकी रूप से Marvel Studio की फिल्म नहीं है। इसलिए ये उम्मीदे की जा रही थी स्पाइडर मैन 4 की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया जाएगा। ऐसी खबरें आ रही थी कि Spider Man 4 की फ्रैंचाइजी के अधिकारों को बनाए रखने के लिए अगले सितंबर तक Spider Man 4 को रिलीज कर सकती है। क्योंकि 24 जुलाई के दिन सोनी पिकचर्स ने अपनी दूसरी फिल्म की घोषणा की है। लेकिन मार्वल द्वारा Spider Man 4 का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। बता दे कि Spider-Man 4 ना इस साल रिलीज होगी और ना ही 2025 में Spider-Man 4 की रिलीज डेट मार्वल ने 10 जुलाई 2026 (Spider Man 4 Release Date) तय की है।
स्पाइडर-मैन 4 कास्ट (Spider-Man 4 Cast)-
स्पाइडर-मैन 4 (Spider-Man 4 Movie) को कौन निर्देशित कर सकता है। इसके बारे में सोशल मीडिया पर कई सारे नाम चर्चा में हैं। इनमें जल्टिन लिन (फास्ट इंड फ्यूरियस), डू गोडार्ड (द केबिन इन द वुड्स) और हाल ही में मिस मार्वल के आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह और गॉडजिला X कोंग: द न्यू एम्पायर के निर्देशक एडम विंगार्ड शामिल है। स्पाइडर-मैन 4 (Spider -Man 4 Movie) से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहीए