बॉलीवुड फिल्म इश्कनामा में नजर आएगी मेरठ की ये एक्ट्रेस

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाकर शहर का नाम रोशन करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस गरिमा अग्रवाल अब फिल्म इश्कनामा में नजर आएगी। मेरठ की इस अभिनेत्री को अभिनेता सुनील शेट्टी ने शुभकामनाएं दी है।

Update:2018-11-20 21:23 IST

मेरठ : फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाकर शहर का नाम रोशन करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस गरिमा अग्रवाल अब फिल्म इश्कनामा में नजर आएगी। मेरठ की इस अभिनेत्री को अभिनेता सुनील शेट्टी ने शुभकामनाएं दी है। गरिमा ने अपने फेसबुक पेज पर अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है।

ये भी देखें : राजस्थान इलेक्शन : सीएम इन वेटिंग अशोक और सचिन लड़ेंगे चुनाव

ऐम इंटरनेशनल एकेडमी की डारेक्टर फिल्म अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल को उनकी आगामी फिल्मों और न्यू शो रिटर्न आॅफ स्कूल डेज के लिए भी अभिनेता सुनील शेट्टी ने शुभकामनाएं दी है। मूबु टीवी चैनल पर जल्द ही ये नया शो शुरू होने जा रहा है। अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल मुंबई में इस सीरियल की शूटिंग में व्यस्त है। ये सीरियल स्कूल जीवन से जुड़ी खट्टी मीठी यादों पर आधारित है। दर्शक इसे देखकर अपने स्कूली जीवन की यादों में डूब जायेंगे। इसी बीच उन्होंने अभिनेता सुनील शेट्टी से मुलाक़ात की।

ये भी देखें : राजस्थान चुनाव : कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने पार्टी छोड़ी, बीजेपी के लिए आई खुशखबरी

जल्द ही गरिमा की फ़िल्म इश्कनामा पूरे भारत वर्ष में रिलीज़ होने वाली है । साथ ही साथ आजकल गरिमा, जी टीवी के फेमस शो इश्क शुभान अल्लाह में जैनब शेख के दमदार किरदार में नज़र आ रही है । गरिमा ने फोन पर अपने शहर वासियों को ईद उल मिलाद व गंगा स्नान की शुभकामनायें दी।

ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट

इससे पहले वह कलर्स के मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिख चुकी हैं। उनके फैंस भी गरिमा के नए शो के लिए बेताब हैं। मेरी हानिकारक बीवी, बेहद कुंडली भाग्य, बेपनाह और बालिका वधु सहित कई फेमस सीरियल्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। वह टेलिविजन के लिए अब तक ढेरों विज्ञापन भी कर चुकी हैं।

Tags:    

Similar News