Mirai Release Date: हनुमान के बाद तेजा सज्जा की नई फिल्म का हुआ ऐलान, इस दिन होगी रिलीज
Teja Sajja Movie Mirai Release Date : तेजा सज्जा की फिल्म HanuMan जोकि सुपरडुपर हिट रही थी, अब तेजा सज्जा की अपकमिंग फिल्म Mirai के रिलीज डेट पर से पर्दा उठ गया है.;
Teja Sajja Movie Mirai Release Date: हनुमान फिल्म (HanuMan Movie) की सफलता के बाद साउथ के स्टार Teja Sajja की डिमांड फिल्म जगत में काफी ज्यादा बढ़ गई है। प्रशांत वर्मा की फिल्म HanuMan में तेजा साजा ने मुख्य भूमिका निभाया था। जो कि एक पैन-इंडिया फिल्म थी। बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी जमकर दर्शकों द्वारा पसंद की गई थी। तो वहीं प्रशांत वर्मा ने HanuMan फिल्म के सीक्वल की भी कल घोषणा कर दी है। जिसका नाम Jai Hanuman रखा गया है। इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया है। तो वहीं अब Teja Sajja की एक और पैन इंडिया फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है, इस फिल्म का नाम Mirai रखा गया है। तो वहीं फिल्म के रिलीज डेट के साथ फिल्म का पोस्टर वो फिल्म की एक झलक भी दिखाई गई है। चलिए जानते है तेजा साज्जा की फिल्म Mirai के बारे में