Mirzapur 3 Song Gandi Bimari Lyrics: मिर्जापुर सीजन 3 का पहला गाना गंदी बीमारी रिलीज, जानिये लिरिक्स
Mirzapur Season 3 Song Gandi Bimari Lyrics:मिर्ज़ापुर सीजन 3 का पहला गाना गंदी बीमारी रिलीज, इस गाने से मिर्जापुर की सत्ता का खेल समझाते हुए नज़र आएंगे रागा
Mirzapur 3 Song Gandi Bimari Lyrics : मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, मेकर्स हर रोज दर्शकों को कोई ना कोई सरप्राइज दे रहे हैं। पहले मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया। जोकि प्राइम वीडियो पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। तो वहीं अब मिर्जापुर सीजन 3 का पहला गाना Gandi Bimari रिलीज कर दिया गया है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। और दर्शकों को Mirzapur Season 3 का रैप सॉग काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस गाने के माध्यम से रागा ने मिर्जापुर के खूनी सत्ता के खेल को दर्शाने की कोशिश की है।
मिर्जापुर सीजन 3 का गाना गंदी बीमारी रिलीज (Mirzapur Season 3 Song Gandi Bimari Release In Hindi)-
मिर्जापुर 3 का पहला गाना जिसका शीर्षक गंदी बीमारी है। रिलीज हो चुका है, जो शो के सार को पूरी तरह से दर्शाता है। जेन-जी संगीत कलाकार रवि मिश्रा (रागा) (Mirzapur 3 Song Gandi Bimari Singer) द्वारा गाया और लिखा गया और रागा द्वारा खुद प्रतिभाशाली अंशुमान लहरी (वैंप) के साथ मिलकर तैयार किया गया। यह गाना मिर्जापुर के सत्ता को लेकर गुड्डु पंडित के यात्रा को बयां करती हैं। Mirzapur 3 का गाना Gandi Bimari दर्शकों द्वारा रिलीज होते ही काफी ज्यादा पसंद की जा रही है।
मिर्जापुर सीजन 3 गाना गंदी बीमारी लिरिक्स (Mirzapur Season 3 Song Gandi Bimari Lyrics In Hindi)-
नहीं मानेंगे शुरू मजबूरी में किया था पर अब मजा आने लगा है।
नहीं मानेंगे जबतक चलेगी ना मर्जी हमारी
हम माने क्यो जब मर्जी हमारी
कलकत्ते के वारिस को मारे थे
जिसकी भी कलप हो गदी हमारी
ये गदद्दी की गंदी बीमारी
भरोषा ना किसी पे और ना किसी से बनती हमारी
ये गद्दी की गंदी बीमारी
भरोषा ना किसी पर और ना किसी से बनती हमारी
ये गद्दी की गंदी बीमारी-2
कहे थे ना शुरू मजबूरी में किए थे,
लेकिन अब मजा आने लगा बहुत हमें
बाबू अब हमसे कायदे में बात करो
कही दे दे ना चौराहे पे मौत तुम्हें
हमे हाथी और कुत्ता भौंकते रहे
चले झाकी तो सड़को पर मौत फिरे
काली घाटी के पीछे पूर्वांचल
और पूरे पूर्वांचल में हमारा ही धौंस चले....