नई दिल्ली : अभिनेता टॉम हैंक्स ने साबित किया है कि उन्हें आखिर दुनिया का एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्यों माना जाता है। दरअसल शेक्सपियर के 'हेनरी चतुर्थ' की उनकी प्रस्तुति के दौरान एक थिएटर प्रेमी की अचानक तबीयत खराब हो गई, और शो में व्यवधान पैदा हो गया, लेकिन उन्होंने पूरे माहौल को इस कदर अपनी तरफ मोड़ लिया कि दर्शकों पर व्यवधान का कुछ खास असर नहीं हो पाया।
डेडलाइन डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, दो बार के ऑस्कर विजेता ने वेटरान्स अफेयर्स के वेस्ट लॉस एंजिल्स परिसर में मौजूद भारी भीड़ का मनोरंजन करने के लिए अपने कौशल का उपयोग किया, इस दौरान एक दर्शक बेहोश हो गया।
ये भी पढ़ें - देखो आलिया! इस ACTRESS ने भी कर दी तुम्हारे BF रणबीर...
जब चिकित्सक मरीज की जांच कर रहे थे, उसी वक्त हैंक्स ने सूझबूझ दिखाते हुए मामले को संभालने का फैसला किया। उन्होंने दर्शकों को अपना ध्यान उनपर केंद्रित करने को कहा, ताकि चिकित्सक अपना कार्य कर सकें।