'मिस्टर बीन' की पूरी दुनिया रही है दीवानी, जानिए उनकी लाइफस्टाइल की कहानी

Update: 2018-07-21 07:27 GMT

लॉस एंजेलिस: 'मिस्टर बीन' के कैरेक्टर से दुनिया भर को गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन एक्टर रोवन एटकिंसन को कौन नहीं जानता। उनका शो ने "मिस्टर बीन" 5 साल तक चला और उस समय बच्चों से लेकर बड़े उनके फैन हुआ करते थे।

हालांकि उनका रियल नाम रोवन एटकिंसन है लेकिन दुनिया उन्हें आज भी मिस्टर बीन ही बुलाती है। आज आपको मिस्टर बीन की रॉयल्टी को लेकर एक खास बात बताने जा रहे हैं।इस बात के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि एटकिंसन यानि मिस्टर बीन 8 हजार करोड़ रुपए की संपति के मालिक हैं। उनका नाम ब्रिटेन के सबसे अमीरों में शुमार किया जाता है।

इतना ही नहीं उनका स्टारडम बड़े एक्टर्स से भी कहीं ज्यादा है। मिस्टर बीन का लंदन में एक आलीशान महल है। जिसकी कीमत करोड़ों में है।इसके अलावा रोवन एटकिंसन के पास दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार मैकलोरेन एफ1 भी है।

वहीं अगर आप आज इस कार को ढूंढने या खरीदने निकलेंगे तो आपको इसके लिए तकरीबन 80 से 100 करोड़़ रुपए खर्च करने होंगे।मिस्टर बीन के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी वह इस तरह की झूठी खबरों के शिकार हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News