गोवा में आगाज होगा 'टाइम आउट 72 आवर्स', इसमें हर शैली के संगीत की प्रस्तुति

Update:2017-07-18 09:57 IST

पणजी: पिछले साल 'सनबर्न संगीत महोत्सव' और 'सुपरसोनिक संगीत महोत्सव' के रद्द होने के बाद इस साल गोवा में विविध शैलियों वाला संगीत महोत्सव 'टाइम आउट 72 आवर्स' आगाज करने के लिए तैयार है। यह संगीत महोत्सव इसी वर्ष दिसंबर में आयोजित होगा।

आगे...

यह महोत्सव अभी योजना के स्तर पर ही है, लेकिन उसे राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है, जिसका संचालन गुजरात के युवा नवउद्यमियों का एक समूह करेगा। यह संगीत महोत्सव वाटरलेमन इवेंट्स एलएलपी और सुदर्शन एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले आयोजित किया जाएगा।गोवा के वैगेटर समुद्र तट पर 27 से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस संगीत महोत्सव में पॉप, इंडी, रॉक और इलेक्ट्रॉनिक शैलियों में संगीत प्रस्तुतियां होंगी।

आगे...

बयान के मुताबिक, इस संगीत महोत्सव की मेजबानी के लिए किसी अंतर्राष्ट्रीय सुपरमॉडल को आमंत्रित किया जाएगा।

तीन चरणों में संपन्न होने वाले इस संगीत महोत्सव में आउटडोर गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी, जिसमें कैंपिंग, आफ्टर पार्टीज और फ्ली मार्केट शामिल होगा।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News