Naagin 7 में कौन-सी एक्ट्रेस निभा सकती हैं नागिन का किरदार जानिए

Naagin 7 Actress : एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस नागिन की भूमिका निभाएंगी जानिए;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-21 07:15 IST

Naagin 7 Cast ( Image- Credit- Social Media)

Naagin 7 Update: एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 7 (Naagin 7) जिसका इंतजार दर्शकों को काफी बेसब्री से हैं। इससे भी ज्यादा दर्शकों को इसका इंतजार है कि एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस नागिन का किरदार निभाएंगी। इसको लेकर हर रोज किसी ना किसी प्रकार की अपडेट आती रहती है। चलिए जानते हैं एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन 7(Naagin 7) में कौन-सी एक्ट्रेस नागिन के किरदार में नजर आ सकती हैं। 

नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस बनेगी नागिन (Who Will Naagin Of Naagin Season 7)-

एकता कपूर के प्रसिद्ध टीवी सीरयल नागिन के पिछले सीजन में नागिन की भूमिका तेजस्वी प्रकाश ने निभाया था। तो वहीं नागिन सीजन 6 के बाद दर्शकों को नागिन 7 का बेसब्री से इंतजार है। इसके साथ ही दर्शक ये भी जानने के लिए बेताब हैं कि Naagin 7 में नागिन की भूमिका में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएगी। काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि नागिन सीजन 7 (Naagin 7) में प्रियंका चाहर चौधरी नजर आएंगी। लेकिन प्रियंका ने अक्सर इन खबरों को अफवाह बताया है। 

तो वहीं इन सबके बीच नागिन सीजन 7 (Naagin 7) के लिए जिया मानक, न्यारा बनर्जी, रिद्धिमा पंडित, उर्फी जावेद का नाम सामने आया है। तो वहीं हालहि में बिग बॉस 18 खत्म हुआ है, उसमें शामिल होने वाली एक्ट्रेस चाहत पांडे, ईशा सिंह का नाम भी नागिन सीजन 7 के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएगी। इसके बारे में किसी प्रकार की ऑफिशियल अनॉउंसमेंट एकता कपूर द्वारा नहीं किया गया है। इसलिए अभी इसके बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की जा सकती है। 

नागिन सीजन 7 कब रिलीज होगा, इसके बारे में भी एकता कपूर या उनकी टीम द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही हैं कि बिग बॉस 18 अब खत्म हो गया है। शायद अब एकता कपूर किसी प्रकार की अपडेट नागिन सीजन 7 को लेकर दे। 

Tags:    

Similar News