Naam Release Date: भूल भूलैया के डायरेक्टर के साथ अजय देवगन ने बनाई फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

Naam Movie Release Date: अजय देवगन और अनीस बज्मी की फिल्म नाम की रिलीज डेट आई सामने, जाने फिल्म के बारे में;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-10-26 13:38 IST

Ajay Devgn Anees Bazmee Movie Naam Release Date In Hindi

Naam Release Date: अजय देवगन और अनीस बज्मी जहाँ दिवाली के अवसर पर एक-दूसरे को धमाकेदार टक्कर देने के लिए तैयार हैं। उन सबके बीच दोनों ने एक नई फिल्म के बारे में अनॉउंसमेंट कर दिया है। फिल्म का टाइटल नाम रखा गया है। जिसके पोस्टर के साथ ही आज रिलीज डेट अनॉउंस की गई है। चलिए जानते हैं अनीज बज्मी (Anees Bazmee)और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म नाम के बारे में कब रिलीज (Naam Movie) होगी और अन्य जानकारी 

अजय देवगन और अनीस बज्मी फिल्म नाम रिलीज डेट ( Ajay Devgn Anees Bazmee Movie Naam Release Date In Hindi)-

अजय देवगन (Ajay Devgn) और अनीस बज्मी की फिल्म जहाँ दिवाली के अवसर पर एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आएगी। तो वहीं दोनों ने एक साथ आज एक फिल्म के बारे में अनॉउंसमेंट किया है। जैसा कि सभी को पता है कि इस बार दिवाली के अवसर पर अजय देवगन की फिल्म Singam Again रिलीज की जाएगी। तो वहीं उसके साथ Kartik Aaryan की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 भी रिलीज होगी। जिसको अनीस बज्मी ने डॉयरेक्ट किया हुआ है। 

अब जाकर अनीस बज्मी और अजय देवगनी की एक और फिल्म (Naam Movie) आ रही हैं। जिसको अजय देवगन हैं, तो वहीं फिल्म को डायरेक्ट अनीस बज्मी ने किया है। और फिल्म को प्रोड्यूस Anil Roongta ने किया है। अजय देवगन और अनीस बज्नी की फिल्म का आज पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनॉउंस की गई है। बता दे कि फिल्म सिनेमाघरों में 22 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। 

लेकिन फिल्म की पूरी कास्ट के बारे में अभी अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। फिल्म का पोस्टर देखकर लग रहा है कि दर्शकों को Ajay Devgn की फिल्म Naam में बहुत सारे एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा भी है कि एक्शन हीरो अजय देवगन 


Tags:    

Similar News