OMG! देश की पहली AI Superstar Naina जाएंगी Bigg Boss में
Indias first AI superstar Naina: बिग बॉस 18 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक देश की पहली AI Superstar Naina भी बिग बॉस 18 का हिस्सा होंगी।;
Bigg Boss 18 Breaking: बिग बॉस 18 को लेकर आए दिन दिलचस्प खबरें सामने आ रहीं हैं, लेकिन अब जो खबर आई है, वह आपके होश उड़ा देगी। जी हां! बता दें कि सलमान खान का शो "बिग बॉस 18" अगले महीने यानी कि अक्टूबर की 5 तारीख से शुरू हो रहा है, शो को लेकर पिछले कई महीनों से बज बना हुआ है और अब जब रिलीज डेट इतनी करीब आ चुकी है तो दर्शकों की उत्सुकता देखते बन रही है। इसी बीच बिग बॉस 18 के बारे में कुछ ऐसा पता चला है, जिस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल बिग बॉस 18 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक देश की पहली AI Superstar Naina भी बिग बॉस 18 का हिस्सा होंगी। चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
Al Superstar Naina बनेंगी बिग बॉस 18 का हिस्सा
बिग बॉस 18 को लेकर आ रही दिलचस्प खबरों के बीच आई एक खबर ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो AI Superstar Naina बिग बॉस 18 के लिए कन्फर्म हो चुकीं हैं, यानी कि अब दर्शक उन्हें सलमान खान के शो में भी देख सकेंगे। AI स्टार नैना को लेकर आई इस खबर ने काफी बज क्रिएट कर दिया है, दर्शक तरह-तरह के रिएक्शन दे रहें हैं।
Al Superstar Naina का है पॉडकास्ट चैनल
Al Superstar Naina इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, उनकी तस्वीरें आपके होश उड़ा देंगी। बता दें कि नैना का एक पॉडकास्ट चैनल भी है, जहां वे सेलेब्स से बातें करती हैं। नैना को मेकर्स ने बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया है, अब वे इसका बनेंगी या नहीं, ये तो कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा, फिलहाल ये खबर सुन दर्शक जरूर एक्साइटेड हो चुके हैं।
जल्द सामने आएगा बिग बॉस 18 का प्रोमो
बिग बॉस 18 को लेकर काफी बज बन चुका है, कुछ दिनों पहले ही टीजर सामने आया था और अब दर्शक प्रोमो का इंतजार कर रहें हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 18 का प्रोमो बहुत ही जल्द आएगा, जिसमें सलमान खान शो से जुड़ा कुछ और हिंट देते नजर आयेंगे। वहीं बिग ब्रदर 18 को दर्शक 5 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर एंजॉय कर सकेंगे।