Novratri Song Lyrics 2024: नवरात्रि में गाए माता रानी के ये सुंदर भजन

Navratri Bhajan Lyrics In Hindi: नवरात्रि के शुभ अवसर पर सुने माता रानी के ये सुंदर भजन

Update:2024-10-03 08:05 IST

Navratri Song Lyrics In Hindi

Navratri Song Lyrics In Hindi: नवरात्रि का शुभ अवसर आ चुका है। इस बार नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होगी और 12 अक्टूबर को दशहरा के साथ समाप्त हो जायेगी। नवरात्रि का शाब्दिक अर्थ है “नौ रातें।” इन नौ रातों की गणना अमावस्या या अमावस्या के अगले दिन से की जाती है । इस अवसर पर कहा जाता है कि माता रानी अपने भक्तों के घर पर आती हैं। इस शुभ अवसर पर भक्त माता के लिए भजन कीर्तन का आयोजन करते है। आज हम आपके लिए माता रानी(Navratri Bhajan) के कुछ सुंदर भजन लेकर आये हैं।

नवरात्रि माता रानी के भजन (Navratri Mata Rani Bhajan Lyrics In Hindi)-

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है गीत नवरात्रि भजन (Chalo Bulava Aaya Hai Mata Ne Bulaya hai Lyrics In Hindi)-

Full View

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।

ऊँचे पर्वत पर रानी मां ने दरबार लगाया है।

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।

सारे जग मे एक ठिकाना सारे गम के मारो का,

रास्ता देख रही है माता अपने आंख के तारों का।

मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है।

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।

जय माता दी॥ जय माता दी॥

मैय्या का चोला है रंगला (Maiya Ka Chola Hai Rangla Lyrics In Hindi)-

Full View

हो, लाली मेरी मात की, जित देखूँ तित लाल

लाली देखन मैं गया, मैं भी हो ग्या लाल

मैय्या का चोला (है रंगला)

मैय्या का चोला (है रंगला)

शेरो वाली का चोला (है रंगला)

मेहरो वाली का चोला (है रंगला)

हो, जोतो वाली का चोला (है रंगला)

ओए, अम्बे रानी का चोला (है रंगला)

माँ वैष्णो का चोला (है रंगला)

हो, भवन मैय्या का लाल

चोला है रंगला, रंगला, रंगला, रंगला

सर को झुकालो शेरावाली को मनालो (Sar Ko Jhuka Lo Lyrics In Hindi )-

Full View

सर को झुकालो,

शेरावाली को मनालो,

चलो दर्शन पालो चल के,

करती मेहरबानीयाँ माँ,

करती मेहरबानीयाँ.....

गुफा के अन्दर,

मन्दिर के अन्दर,

माँ की ज्योतां है नुरानियाँ,

सर को झुक़ालो,

शेरावाली को मनालो,

चलो दर्शन पालो चल के,

करती मेहरबानीयाँ,

करती मेहरबानियां....

एक बार माँ आ जाओ (Ek Baar Maa Aa Jao Lyrics In Hindi)-

Full View

एक बार माँ आ जाओ,फिर आके चली जाना,

हमें दरश दिखा जाओ,दिखला के चली जाना…. 

तुमको मेरे गीतों का,संगीत बुलाए माँ,

संगीत बुलाए माँ,कुछ मेरी भी सुन जाओ,

कुछ अपनी सुना जाना,एक बार माँ आ जाओ… 

क्या मेरे तड़पने का,एहसास नहीं तुमको,एहसास नहीं तुमको,किस बात पे रूठी हो,

इतना तो बता जाना,एक बार माँ आ जाओ… अँखियाँ मेरी रोती 

Tags:    

Similar News