Bhojpuri New Song: नम्रता मल्ला का नया गाना रिलीज, हॉटनेस का लगाया जबरदस्त तड़का

Bhojpuri New Song: भोजपुरी की बेहद हॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का आज एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो बेहद ही जबरदस्त है। इस गाने का नाम "जवानी क्‍या अचार डालोगी 2.0" है, जो रिलीज होते ही हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है।

Update: 2023-05-03 14:52 GMT
Bhojpuri New Song: भोजपुरी की बेहद हॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का आज एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो बेहद ही जबरदस्त है। इस गाने का नाम "जवानी क्‍या अचार डालोगी 2.0" है, जो रिलीज होते ही हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है।

नम्रता मल्ला ने लगाया हॉटनेस का जबरदस्त तड़का

नम्रता मल्ला भोजपुरी की बेहद हॉट और बोल्ड अदाकारा हैं। हर वीडियो सॉन्ग में उनकी हॉटनेस देखने को मिलती है, खासतौर पर उनके डांस मूव्स और फेस एक्सप्रेशन बेहद कमाल के होते हैं। वहीं हालिया रिलीज हुए गाने "जवानी क्‍या अचार डालोगी 2.0" में भी नम्रता मल्ला की स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है।

सिंगर नीलकमल सिंह संग दी धांसू परफॉर्मेंस

"जवानी क्‍या अचार डालोगी 2.0" वीडियो सॉन्ग रिलीज होते ही दर्शकों की जुबान पर बैठ गया है। इस गाने को सिंगर नीलकमल सिंह ने अपनी दमदार आवाज से सजाया है। नीलकमल सिंह भी गाने में एक्ट्रेस नम्रता मल्ला संग जमकर ठुमके लगा रहें हैं। नम्रता मल्ला गाने में पर्पल कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आ रहीं हैं और अपने हॉट डांस मूव्स से स्क्रीन पर आग लगा रहीं हैं।

नीलकमल सिंह द्वारा गाए गए इस गाने की लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, प्रियांशु सिंह ने म्यूजिक कंपोज किया है, जबकि वीडियो को डायरेक्ट किया है योगेश सिंह ने। "जवानी क्‍या अचार डालोगी 2.0" वीडियो सॉन्ग को बहुत ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, व्यूज भी लगातार तेजी से बढ़ रहें हैं, वहीं अब तो सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इस गाने पर Reels बनाना भी शुरू कर दिया है। लोगों के बीच गाने के क्रेज को देख कहना गलत नहीं होगा कि यह गाना बहुत जल्द पार्टी गानों की लिस्ट में अपनी जगह बना लेगा। "जवानी क्‍या अचार डालोगी 2.0" गाने को व्यूज तो धड़ल्ले से मिल ही रहें हैं साथ ही लाइक्स और खूब कमेंट भी आ रहें हैं, नम्रता मल्ला ने अपने हॉट डांस से लोगों का होश उड़ा दिया है।

Tags:    

Similar News