नेहा के ब्रेकअप का खुलासा: सामने आई ये सच्चाई, उड़ गए सबके होश
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और एक्टर हिमांश कोहली के बीच का रोमांस और उनका ब्रेकअप दुनिया के सामने जगजाहिर है।;
मुंबई: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और एक्टर हिमांश कोहली के बीच का रोमांस और उनका ब्रेकअप दुनिया के सामने जगजाहिर है। दोनों एक अच्छे रिलेशन में थे और अक्सर दोनों अपनी पोस्ट शेयर किया करते थे। नेहा कक्कड़ इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' को जज कर रही हैं और इसी शो में एक बार हिमांश का नाम सुनकर नेहा रो पड़ी थीं। लेकिन अब ब्रेकअप के बाद पहली बार हिमांश ने इस कहानी का अपनी तरफ का हिस्सा दुनिया के सामने रखा है। हिमांश ने बताया कि कैसे उन्हें पूरी तरह इस मामले में नेगेटिव प्रस्तुत किया गया है।
ये भी पढ़ें:कोरोना से देश में मचा हाहाकार: दवाइयों के दाम आसमान पर
पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर मुझे गालियां दे रही थी
एक इंटरव्यू में जब हिमांश से उनके इस 'भद्दे' ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब ब्रेकअप हुआ था तब ये मेरी तरफ से भद्दा नहीं था, लेकिन जब लोगों ने अपने-अपने अनुमान लगाने शुरू कर दिए तो ये भद्दा होता चला गया। ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था। आज, भले ही चीजें सैटल हो गई हैं, लेकिन एक दौर ऐसा आया था जब पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर मुझे गालियां दे रही थी।'
उन्होंने कहा, '2018 के आखिर में हम दोनों अलग हुए थे और नेहा ने इससे जुड़ा पोस्ट ऑनलाइन शेयर किया था। कोई असली कहानी नहीं जानना चाहता था और हर किसी ने बस मुझे विलेन मान लिया था। ये सब बहुत परेशान करने वाला था क्योंकि मैंने किसी से कुछ नहीं कहा था और लोग सिर्फ उसके पोस्ट के आधार पर अपनी-अपनी राय बनाए जा रहे थे। वह टीवी शो पर रो पड़ी और हर किसी ने तय कर लिया कि मुझे ही इसका दोष देना चाहिए। मैं भी रोना चाहता था, लेकिन मुझे हिम्मत दिखानी पड़ी। आखिरकार हम भी तो इंसान हैं।'
मैंने कभी उससे पूछा भी नहीं कि वह मेरे साथ ऐसा क्यों कर रही है
हिमांश ने कहा, 'मेरा मन भी बहुत करता था कि मैं कुछ कहूं। ऐसा भी होता था कि मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कुछ टाइप कर लेता था लेकिन फिर मैं कुछ देर इंतजार करता और फिर अपना मन बदल लेता। क्योंकि मैं ये सोचता था कि ये वही शख्स है, जिसे मैंने कभी प्यार किया था, मैं उसके बारे में गलत कैसे कह सकता हूं। मेरे प्यार का तरीका ऐसा नहीं था। मैंने कभी उससे पूछा भी नहीं कि वह मेरे साथ ऐसा क्यों कर रही है, जबकि ये सब मुझे बहुत परेशान कर रहा था।'
ये भी पढ़ें:ब्रिटिश सांसद को एयरपोर्ट से वापस भेजने पर सिंघवी और थरूर आमने-सामने
हिमांश ने इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप की वजह पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'बहुत सारी चीजें थीं जो हो रही थीं लेकिन अब मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। बस मैं यही कह सकता हूं, वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती थी और इसलिए हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। वह जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती थी और मैंने उसके इस फैसले का सम्मान किया। लेकिन फिर अचानक इस कहानी ने नया मोड़ ले किया। जब भी वह कोई पोस्ट शेयर करती है, मुझे बुरी बातें झेलनी पड़ती हैं।'
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ इन दिनों 'इंडियन आइडल' में जज बनीं नजर आ रही हैं और शो के होस्ट आदित्य नारायण उनसे खूब फ्लर्ट करते हैं। कुछ समय पहले ही नेहा और आदित्य की शादी भी इस शो में दिखाई गई।