Nita Ambani Video: नीता अंबानी का बैग देख नेटिजन्स ने जमकर उड़ाया मजाक वीडियो वायरल देखें

Nita Ambani Bag Viral Video: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी बेटी ईशा अंबानी के साथ पहुँची Tira Event नीता अंबानी के बैंग ने लूटी सारी लाइमलाइट;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-14 15:25 IST

Nita Ambani Trolled By Her Bag Video Viral

Nita Ambani Video: मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं और इनकी फैमिली सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहती है। जिसके पीछे की वजह है बॉलीवुड  और खेल जगत से इनका कनेक्शन हर एक इवेंट और फंक्शन में ये सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। हालहि में अंबानी फैमिली Tira Event में पहुँची थी। जिसमें कियारा आडवानी, करीना कपूर और सुहाना खान भी पहुँची थी। इस इवेंट में नीता अंबानी (Nita Ambani) अपनी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) के साथ शामिल हुई, पूरे ईवेंट में सबकी नजरे नीता अंबानी के बैग की ही तरफ थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा।

नीता अंबानी अपने बैग की वजह से हुई ट्रोल (Nita Ambani Trolled By Her Bag Video Viral)-

नीता अंबानी Tira Event में बेटी ईशा अंबानी के साथ वेस्टन ड्रेस में पहुँची हुई थी। इस इवेंट में माँ और बेटी की जोड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया लेकिन यदि किसी चीज ने सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया तो वो था नीता अंबानी का ड्रेसिंग सेंस और उनके बैग ने तो वहीं उनके साथ आई उनकी बेटी Isha Ambani भी काफी खूबसूरत लग रही थी। 

लेकिन सबका ध्यान नीता अंबानी (Nita Ambani) की तरफ ही था। उन्होंने प्लाजो और कोट कैरी किया हुआ था। और उसके ही नीता अंबानी ने पॉपकॉन के डिजाइन का बैग कैरी किया हुआ था। जिसे देखने के बाद जहाँ कई यूजर्स ने नीता अंबानी (Nita Ambani) के इस बैग और उनके ड्रेसिंग सेंस की काफी तारीफ करी तो वहीं दूसरी तरफ ट्रोलर्स ने ट्रोल करने का भी मौका नहीं छोड़ा नीता अंबानी के बैग को देखकर एक ट्रोलर ने लिखा कि- कैसे कार्टून की तरह लग रही हैं। तो वहीं नीता अंबानी के ऊपर लुक को कॉपी करने का आरोप भी नेटिजन्स ने लगाया है। 


इसके अलावा नीता अंबानी और ईशा अंबानी का इस इवेंट के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर आया हैं। 

Tags:    

Similar News