Rapper Abhinav Singh Death: कौन थे रैपर अभिनव सिंह, जिन्होंने 32 साल की उम्र में किया सुसाइड

Rapper Abhinav Singh Death: मनोरंजन जगत की गलियारों से एक बेहद सुखद खबर सामने आ रही है, जी हां ! दरअसल एक जाने माने रैपर ने आत्महत्या कर ली है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-13 14:25 IST

Rapper Abhinav Singh Death

Rapper Abhinav Singh Death: मनोरंजन जगत की गलियारों से एक बेहद सुखद खबर सामने आ रही है, जी हां ! दरअसल एक जाने माने रैपर ने आत्महत्या कर ली है, उनका नाम अभिनव सिंह हैं, जो अपने फैंस के बीच जगरनॉट का नाम से बेहद मशहूर थे। जगरनॉट के यूं अचानक निधन की खबर सुन उनके फैंस के साथ ही मनोरंजन जगत में भी मातम छा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रैपर अभिनव सिंह ने आत्महत्या की है। चलिए आपको अपने इस आर्टिकल में अभिनव सिंह के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कौन थे रैपर अभिनव सिंह (Who Is Rapper Abhinav Singh)

रैपर अभिनव सिंह के बारे में बताएं तो वे ओडिशा के एक बहुत ही जाने माने रैपर थे, उनके फैंस उन्हें जगरनॉट नाम से बुलाते थे। अभिनव कई जाने माने आर्टिस्ट के साथ काम कर चुके थे, वे खास तौर पर अपने गाने Cuttack Anthem के लिए मशहूर थे। रैपर अभिनव सिंह की उम्र महज 32 साल थी, उन्होंने 32 साल की उम्र में ही अपनी मौत को गले लगा लिया।

अभिनव सिंह बंगलूरू के कडुबीसनहल्ली में किराए के मकान में रहते थे, उन्हें रविवार की रात को ही किराए के अपार्टमेंट में मृत पाया गया, जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट चुकी है। बताया तो यह भी जा रहा है कि अभिनव सिंह की हत्या की वजह आत्महत्या ही है, लेकिन अभी मामले की अच्छे से छानबीन की जा रही है।

पत्नी पर लग रहें इल्जाम (Rapper Abhinav Singh Suicide)

अभिनव सिंह की हत्या के पीछे उनकी पत्नी का हाथ बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स में ऐसे दावे भी किए जा रहे हैं कि जगरनॉट ने पत्नी के झूठे आरोपों से परेशान होकर जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अभिनव सिंह की मौत की असली वजह की तलाश कर रही है। वहीं रैपर अभिनव सिंह की फैमिली भी मृत रैपर की पत्नी और उसके परिवार वाले पर हत्या का आरोप लगा रहें हैं।

Tags:    

Similar News