Ott Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर देखे कॉमेडी से लेकर एक्शन से भरपूर फिल्में व सीरीज

OTT This Week: मई के आखिरी हफ्ते ओटीटी पर घर बैठे देखे Dune 2, Crew, Swatantra Veer Savarkar, Panchayat Season 3 और ये फिल्में व वेब-सीरीज.

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-05-22 11:04 GMT

OTT Release This Week

Ott Release This Week: मई के आखिरी हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में व वेबसीरीज (Web Series) देखने को मिलेंगी। जिसमें कॉमेडी से लेकर संस्पेंस व एक्शन हर एक चीज देखने को मिलने वाला है। यदि आप भी घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कुछ नया देखने के लिए सोच रहे हैं, तो आज हम आपको उन वेब-सीरीज (Web Series) व फिल्मों की लिस्ट देने जा रहे हैं, जो इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। जबसे ओटीटी (Ott Release) का जमाना आ गया है, हर कोई घर बैठे ही वेब-सीरीज (New Web Seires) व फिल्मों का लुफ्त उठा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix, Prime Video, Zee5, Jio Cinema and Disney+ Hotstar पर आपकों एक से एक बेहतरीन बेव सीरीज व फिल्में देखने को मिलेंगी। चलिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों व वेब-सीरीज के बारे में हम आपको बताते हैं।

इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में व वेब-सीरीज (Upcoming Ott Release Movies & Web Series)-

ड्यून 2 जियो सिनेमा (Dune 2 Jio Cinema)-

ड्यून 2 फ्रैंक हर्बर्ट के 1965 के उपन्यास ड्यून रूपांतरण है। इसकी कहानी पॉल एटराइड्स के इर्द-गिर्द घूमती है। वह दमनकारी हाउस हरकोनेन के खिलाफ यूद्ध जीतने के लिए अराकिस ग्रह के फ्रीमैन लोगों के साथ एकजुट होता है। फिल्म में टिमोथी चालमेट, जेंडाया, रेबेका व अन्य किरदार है। ये फिल्म जियो सिनेमा पर 21 मई 2024 को स्ट्रीम कर सकते हैं। 

द कार्दशियन डिज्नी प्लस हॉटस्टार (The Kardashians Disney Plus Hotstar)-

द कार्दशियन की काहनी दो बहनों किम, कॉर्टनी और ख्लोए उनके सौतेले भाई-बहन केंडल और काइली जेनल और उनकी माँ क्रिस जोनर के निजी जीवन पर आधारित है। द कार्दशियन सीजन 5 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 मई 2024 को रिलीज होगी। 

स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी5 (Swatantra Veer Sawarkar Zee5)-

रणदीप हुड्डा की स्वतंत्र्य वीर सावरकर जो की वीर सावरकर के जीवनी पर आधारित हैं। सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है। ये फिल्म जी5 पर 28 मई 2024 को रिलीज होगी। 

क्रू मूवी नेटफ्लिक्स (Crew Movie Netflix)-

करीना कपूर, तब्बू व कृति सेनन की फिल्म क्रू जो कि कॉमेडी से भरपूर है। सिनेमाघरों में दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन भी किया था। अब जाकर Netflix पर रिलीज होने को तैयार हैं। क्रू मूवी नेटफ्लिक्स पर 24 मई 2024 को रिलीज होगी। 

पंचायत सीजन 3 अमेजॉन प्राइम वीडियो (Panchayat Season 3 Amazon Prime Video)-

पंचायत सीजन 3 जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब जाकर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने को तैयार है। पंचयात सीजन 3 अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 28 मई 2024 को रिलीज होगी। 

Tags:    

Similar News