Ott Release This Week: जून के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में व सीरीज

Ott Release This Week: जून का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है, चलिए जानते हैं जून के आखिरी हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्में व सीरीज

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-06-27 11:51 GMT

Ott Release This Week

OTT Release Web Series & Movies Release This Week: जबसे ओटीटी (Ott) का जमाना आ गया है, तबसे लोग वेब-सीरीज के काफी शौकीन हो गए है। यही वजह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़े-बड़े बॉलीवुड (Bollywood) स्टार भी अपनी फिल्मों को रिलीज कर रहे है। फिल्मों के साथ ही साथ ओटीटी पर आपको एक से एक बेहतरीन वेब-सीरीज (New Web Series In April) भी मिल जाएंगी। यदि हम भारत में रिलीज होने वाली वेब-सीरीज (June Upcoming Web Series And Movie In Ott) की बात करे तो सबसे पहले हमारे जहन में मिर्जापुर सीजन 3,का  नाम आता है। लेकिन आज हम जून महीने में रिलीज होने वाली वेब-सीरीज व फिल्मों की बात करने जा रहे है। जून के महीने में ऐसी ही कुछ हंसी-मजाक वाली व संस्पेंस तथा रियल लाइफ ड्रामा पर आधारित आपको फिल्में व वेब-सीरीज ( Ott Release This Week) देखने को मिलेगी।

ओटीटी पर जून महीने में रिलीज होने वाली वेबसीरीज व फिल्में ( New Ott Release Web Series & Movies In Hindi)-

शर्मा जी की बेटी (Sharma Ji Ki Beti)-

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छोटे बजट की फिल्म शर्मा जी की बेटी 28 जून 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर लीड रोल में हैं। 

रौतू का राज (Rautu Ka Raaz)-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म रौतू का राज जून के आखिरी हफ्ते में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर नवाजुद्दीन के फैंस के बीच काफी ज्यादा हाइप बनी हुई थी। अब जाकर रौतू का राज जी5 (Zee5) पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 28 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। 

द लास्ट सीक्रेट्स ऑफ ह्यूमन ऑफ ह्यूनकाइंड (The Last Secrets Of Human Of Humankind)-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा फिल्म द लास्ट सीक्रेट्स ऑफ ह्यूमनकाइंड का प्रीमियर डिस्कवरी प्लस पर 24 जून 2024 को हो चुका है। 

Tags:    

Similar News