पद्मावती को लेकर सेंसर बोर्ड का बड़ा फैसला, होली से पहले नहीं हो पाएगी रिलीज

Update:2017-12-22 08:02 IST
'

मुंबईः दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावती' विवादों के चलते अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारी विरोध और सेंसर बोर्ड सर्टीफिकेट न मिलने की वजह से यह फिल्म लटक गई है और अब तक इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।हालांकि, देशभर के फैन्स इस फिल्म का इतंजार कर रहे हैं। ऐसे में शाहिद कपूर ने उम्मीद जताई है कि विवादों में घिरी उनकी फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज की तारीख इस साल के आखिर तक स्पष्ट हो जाएगी।

यह भी पढ़ें...क्या अब मिल जाएगी पद्मावती को हरी झंड़ी,भारी विवाद के बाद टल गई थी रिलीज डेट

गौरतलब है कि कई राजपूत संगठनों और नेताओं ने भंसाली पर फिल्म में 'ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़' करने का आरोप लगाया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी जबकि शाहिद कपूर रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज होनी थी।

यह भी पढ़ें...TWEETS: बॉलीवुड संजय लीला भंसाली के साथ, इन स्टार्स ने जताया कड़ा विरोध

हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव से ठीक पहले 'पद्मावती' पर राजपूत संगठनों ने इसके खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया था। यह मुद्दा उठाने से राजपूत वोट मिलने की संभावना देख भाजपा भी इस आंदोलन में कूद पड़ी। भाजपा हालांकि खुद को जाति की राजनीति न करने का दावा करती है। मगर बिहार चुनाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था, 'प्रधानमंत्री ओबीसी हैं।' यह कहकर उन्होंने ओबीसी को लुभाने का प्रयास किया था। शायद अब लोगों को भी समझ में आने लगा है कि क्या सही है औऱ क्या गलत।

Tags:    

Similar News