Pathaan 2 Release Date: पठान 2 की कहानी हुई लॉक, तो वहीं रिलीज डेट आई सामने
Pathaan 2 Release Date: शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण की स्पाई यूनिर्वस की फिल्म पठान 2 की रिलीज डेट पर आया अपडेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म;
Pathaan 2 Update: शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान जोकि सिनेमाघरों में 2023 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज हुई थी। और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी। जिसके बाद से दर्शकों को पठान के सीक्वल यानि पठान 2 का बेसब्री से इंतजार था। तो वहीं अब जाकर पठान 2 (Pathaan 2) को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। यश राज फिल्म्स अपनी स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान की दूसरी किस्त यानि Pathaan 2 कब लेकर सिनेमाघरों में आएगी।
पठान 2 कब रिलीज होगी (Pathaan 2 Release Date)-
बता दे कि श्रीधर राघवन ने पठान 2 (Pathaan 2) की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और कहा जा रहा है कि यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी फिल्म होने वाली है। क्योंकि YRF SPY Universe की अपनी अगली फिल्म Pathaan 2 में एक नई और मजबूत कहानी दर्शकों के सामने पेश करेगा। जो इसको पहले की तुलना में और अधिक सुपरहिट बनाएगा। इस फिल्म में Shahrukh Khan और Deepika Padukone मुख्य भूमिका में थे। तो वहीं दीपिका पादुकोण इस साल माँ बनी हैं। जिसकी वजह से वह इस साल के अंत तक अपना पूरा समय अपनी बेटी के साथ गुजारेंगी। तो वहीं शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ अपनी अगली फिल्म किंग की शूटिंग शुरू करेंगे। जोकि 2026 में रिलीज की जाएगी।
तो वहीं दीपिका पादुकोण अगले साल अपने काम पर वापसी करेंगी। जिसके बाद से यशराज फिल्म्स पठान 2 पर काम करना शुरू कर देगी। जैसे ही दीपिका पादुकोण और शाहरूख खान को समय मिल जाएगा। तो वहीं इस फिल्म में इस बार कास्ट में भी बदलाव किए जा सकते हैं। अभी यशराज फिल्म्स अपनी अपकमिंग फिल्म War 2 और Alpha की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसमें से वॉर 2 अगले साल तो वहीं Alpha भी अगले साल अंत तक क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी।
इसके बाद से यशराज फिल्म्स पठान 2 (Pathaan 2 Movie) पर काम शुरू कर सकती है। रिपोर्ट्स कि मानें तो पठान 2 को फ्लोर पर आने के लिए 2026 तक का समय लग सकता है। तो वहीं फिल्म 2027 के शुरूआत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।