Pawan Singh New Song: क्वीन शालिनी को रिझाने में लगे पवन सिंह, नए गाने में दोनों की जोड़ी ने जमाया रंग

Pawan Singh New Song Godi Me leke: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना "गोदी मे लेके" रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही यह गाना हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

Update:2023-04-13 18:25 IST
Pawan Singh New Song Godi Me leke: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना "गोदी मे लेके" रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही यह गाना हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। दिलचस्प बात तो यह कि गाने को रिलीज हुए अभी एक दिन भी पूरा नही हुआ है, लेकिन अभी भी इसे 2 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

पवन सिंह और क्वीन शालिनी की जोड़ी ने जमाया रंग

पवन सिंह जिस भी अदाकारा के साथ काम करते थे, उनकी जोड़ी हिट हो जाती है। वैसे बताते चलें कि पवन सिंह और क्वीन शालिनी की जोड़ी अबतक कई हिट गाने दे चुकी है और अब अगला नंबर "गोदी मे लेके" गाने की है। जी हां!! इस गाने में भी पवन संग क्वीन शालिनी नजर आ रहीं हैं और दोनों ने गाने में रंग ही जमा दिया है।

शालिनी संग पवन सिंह ने भी मटकाई कमर

शालिनी और पवन की जोड़ी "गोदी मे लेके" गाने में आग लगा रही है। जहां क्वीन शालिनी जबरदस्त ठुमका लगा रहीं हैं वहीं पवन सिंह भी ताल से ताल मिलाते हुए शालिनी को रिझाने में लगे हुए हैं। गाने में दोनों की कमाल की एनर्जी और डांस देखने को मिल रहा है।

इस सिंगर ने गाया है "गोदी मे लेके" गाना

"गोदी मे लेके" सॉन्ग को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। लिरिक्स विजय चौहान ने लिखें हैं, म्यूजिक आर्या शर्मा ने कंपोज किया है। "गोदी में लेके" गाना बेहद धमाकेदार है, जिसे अबतक 2.8 मिलियन बार देखा जा चुका है।

Tags:    

Similar News