No Entry 2 Update: नो एंट्री 2 पर आया बड़ा अपडेट, जानिए रिलीज डेट भी

No Entry 2 Big Update: नो एंट्री के सीक्वल से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है, आइए आपको डिटेल में बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-04 17:30 IST

No Entry 2 Big Update

No Entry 2 Update: जब भी दर्शकों के बीच कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो 2005 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म No Entry की चर्चा जरूर होती है, जी हां! इतने सालों बाद भी यह फिल्म बहुत से दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की गलियारों में खबरें हैं कि मेकर्स अब No Entry मूवी का दूसरा पार्ट लेकर आ रहें हैं, वहीं अब जा कर नो एंट्री के सीक्वल से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है, आइए आपको डिटेल में बताते हैं।

नो एंट्री 2 पर आया बड़ा अपडेट (No Entry 2 Big Update)

बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर बहुत पहले ही नो एंट्री 2 पर अपनी मुहर लगा चुके हैं, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि नो एंट्री 2 बनेगी, साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया था। बोनी कपूर के मुताबिक कॉमेडी फिल्म नो एंट्री 2 इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। हालांकि काम में देरी की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे भी बढ़ सकती है। वहीं अब नो एंट्री 2 को डायरेक्ट करने जा रहे निर्देशक अनीस बज्मी ने भी फिल्म पर बड़ा अपडेट दे दिया है।

अनीस बज्मी ने मीडिया से नो एंट्री 2 के बारे में बात की। उन्होंने बातचीत करते हुए कहा, "नो एंट्री लिख गई है, अब हम जा रहें हैं लोकेशन देखने। फिल्म के और भी काम चल रहें हैं। मुझे लगता है कि आने वाले दो महीने में हम दर्शकों को अच्छी खबर सुनाने वाले हैं।" अनीस बज्मी की बात से तो साफ है कि मेकर्स जल्द ही नो एंट्री 2 का ऑफिशियल ऐलान करेंगे, वो भी स्टार कास्ट के साथ।

नहीं नजर आएगी पुरानी स्टार कास्ट (No Entry 2 Star Cast)

बता दें कि 2005 में आई नो एंट्री मूवी में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान और ईशा देओल जैसी एक्टर्स थे, लेकिन वहीं नो एंट्री 2 की बात करें तो इसमें सभी नए एक्टर होंगे, जी हां! फिल्म में पुरानी कास्ट नजर नहीं आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर्स फिल्म में नजर आ सकते हैं, फिलहाल जब तक मेकर्स कुछ ऐलान नहीं करते, कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता।

Tags:    

Similar News